
Nauja Baba's three-day Urs 11
उमरिया/चंदिया. प्रदेश में अपनी भव्यता के लिए मसहूर नौगजा चंदिया उर्स कल से प्रारंभ हो रहा है। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर चंदिया में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी हजरत नौगजा शाहदाता रहमतुल्लाह अलैह के आसताने में 11, 12 व 13 मई को होना सुनिश्चित हुआ है। 11 मई को चादर व संदल को पठानी मोहल्ला में स्थित हजरत रुहल्लाह शाहदाता रहमतुल्लाह अलैह के आसताने से लेकर बस्ती का गश्त किया जाएगा। हजरत नौगजा शाहदाता के आसताने में पहुंचकर पूरे दसतूर के साथ चादर व संदल का पेश किया जाएगा।
इसी दिन कवाल जुबैर सुल्तानी के द्वारा शानदार कवाली पेश की जाएगी। 12 तारीख को कव्वाल सुल्ताना नाजा व रीना परवीन वारसी एवं अनीस नवाब व अजीम नाजा के द्वारा कव्वाली का शानदार प्रोग्राम पेश किया जाएगा। उर्स में शामिल होने वाले जायरीनो के लिए बैठक, विश्राम, पेयजल व लंगर व्यवस्था की गई है। प्रशासन के सहयोग से चौबीस घण्टे चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चप्पे.चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। गौरतलब है कि तीन दिवसीय उर्स में प्रदेश के कोने-कोने से जायरीन यहां पहुंचते हैं। नौगजा उर्स कमेटी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने और सहयोग का आग्रह किया है।
उमरिया. स्थानीय वार्ड नं 10 अंर्तगत टाकीज के पीछे स्थित आवास योजना कालोनी तथा इसी वार्ड की हरिजन बस्ती की स्ट्रीट लाइटें पिछले एक माह से बंद पड़ी हैं। जिससे आने वाले बरसात के इस मौसम में लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बताया गया कि इन दोनो बस्तियों में तीन सौ से भी अधिक घर हैं। लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइटों के संबंध में कई बार नगरपालिका को सूचित किया गया। लेकिन अभी तक सुधार नहीं हुआ। इन बस्तियों में करीब 10-10 खंभे लगे हुए हैं। जिनमें कई तो ऐसे भी हैं जिनकी ट्यूब लाइटें फ्यूज हैं, कुछ के तार खराब हैं। लेकिन इनमें सुधार नहीं किया जा रहा है।

Published on:
10 May 2018 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
