
NSUI submitted a memorandum and said - start M.A.C and M.Com courses in the college
उमरिया. एनएसयूआई ने छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर महाविद्यालय उमरिया के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। इसमें बताया गया कि महाविद्यालय परिसर की साफ -सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही है जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के अन्य विषय संचालित कराए जाएं। एमएससी एवं एमकॉम संचालित नहीं होने से छात्र छात्राओं को उमरिया जिले से बाहर जाकर अध्ययन करना पड़ रहा है। छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की लाइब्रेरी से बुक नहीं मिल रही, जिससे छात्र छात्राओं को अध्ययन में परेशानी हो रही है। छात्र छात्राओं को आई कार्ड एवं ड्रेस कोड पर विशेष ध्यान दिया जाए। महाविद्यालय में नियमित रूप से सभी विषयों की क्लास संचालित की जाए। इस दौरान एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी, सुनील सिंह, सामिल महोबिया ब्लाक अध्यक्ष करकेली, मोनी बर्मन ब्लाक अध्यक्ष उमरिया, मो समीर ब्लाक अध्यक्ष बांधवगढ़, मनीष पाल़, प्रदीप बैगा रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय अध्यक्ष, अब्दुल वाहिद, साजिद खान, शंकर लाल रजक, रोहित कोल, शिवा सोनकर, हेमा वारी, अकाश सोनकर, रवि सोनकर, मुस्कान कोल आदर्श कॉलेज अध्यक्ष, अकाश द्विवेदी नौरोजाबाद कॉलेज अध्यक्ष, अजीत प्रजापति सचिव रणविजय प्रताप कॉलेज, पूनम केवट, प्रियांसी जायसवाल, काजल कोल आदि मौजूद रहे।
Published on:
13 Sept 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
