
Officials should go to Baiga settlements and provide benefits to the beneficiaries from departmental schemes
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने प्रधानमंत्री जन मन योजना की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि योजना में निर्धारित 30 पैरामीटर के अनुसार बैगा हितग्राहियो को 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से लाभान्वित किया जाये।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी चिन्हित बैगा बस्तियों में जाकर विभागीय योजनाओं से हितग्राहियो को चिन्हित करें तथा लाभान्वित करायें। प्रधानमंत्री जनमन योजना में जिले के 1 लाख 22 हजार बैगा आबादी को लाभान्वित करने का काम शुरू किया गया है। घर-घर सर्वे कर सरकार द्वारा निर्धारित 30 पैरामीटर में सर्वेक्षण का कार्य किया गया है। बैगा बस्तियों में हर बैगा परिवार को पक्का घर, नल से जल, गांव गांव तक सडक, हर घर को बिजली, शिक्षा के लिये छात्रावास एवं आश्रमों का निर्माण, कौशल विकास, चिकित्सा के लिये मोबाइल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क अनाज, उन्नत आजिविका, ग्रामों तक मोबाइल नेटवर्किग, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अनुदान आहार योजना का लाभ, वनधन केन्द्र की स्थापना जैसे कार्य किये जायेंगे।
31 जनवरी तक इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ हो जायेगा। बैठक मे अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, वनमण्डलाधिकारी बीटीआर विवेक सिंह, एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, एसडीएम पाली टीआर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आरके मेहरा, सहायक आयुक्त अखिलेश पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
Published on:
16 Jan 2024 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
