17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दवा सप्लाई का ऑर्डर दिया, चेक हो गया बाउंस

जनसुनवाई: पीडि़त ने की शिकायत

2 min read
Google source verification
Ordering medicine supply, checked bounced

दवा सप्लाई का ऑर्डर दिया, चेक हो गया बाउंस

उमरिया. संयुक्त कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले के दूर दराज से आये 115 ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओ से अवगत कराते हुए अपनी व्यथा सुनाई। नायब तहसीलदार कोमल रैकवार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन्हें संतुष्ट करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई जैन मेडिकल स्टोर गांधी चौक उमरिया ने इस आशय कि शिकायत की कि सीएमएचओ द्वारा 16.80 लाख रूपये की दवा सप्लाई का आर्डर दिया गया था और भुगतान संबंधी चेक भी 25 जुलाई 2017 को दिया गया लेकिन चेक बाउंस हो गया। इसके पश्चात भुगतान के संबंध में कई बार निवेदन किया गया जिसमें बजट का आभाव बताते हुए अभी तक भुगतान नही किया गया है। जिसे भुगतान करने की अपेक्षा की गई है।
जनसुनवाई में मकान गिरने, पात्रता पर्ची, बिजली गुल होने, संबल योजना से मदद दिलाने, सरपंच सचिव की शिकायत, प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत करने, आर्थिक मदद करने, मुर्गी पालन मे हितग्राहियो से राशि वसूलने, रास्ता विवाद, मारपीट, इंदिरा आवास की किस्त दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए जिन्हें संबंधित विभाग की ओर प्रेषित करते हुए निराकरण करने हेतु कहा गया है।
इसी प्रकार जमई कुम्हार करकेली नदी टोला ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, बडेरी के ग्रामीणो ने शिकायत की कि भंवरलाल सिंह द्वारा नामदेव समाज के मुक्तिधाम मे जबरन कब्जा कर लिया गया है जिसे हटाया जाए, सुंदर लाल , मुकेश चौधरी, लालमन चौधरी, गजाधर चौधरी ग्राम मुंगवानी ने आम रास्ता खुलवाने, रामू प्रजापति कोठिया द्वारा पनपथा सोसायटी के प्रबंधक नागेंद्र मिश्रा पर आरोप लगाया है कि 4 बोरी खाद की कीमत 3200 रूपये के एवज में 13660 रू0 कटौती करने, मुन्नी बाई सेन हरदुआ ने ग्राम के लोगो द्वारा शौचालय निर्माण मे रोक लगाने, मोतीलाल साहू ग्राम भुण्डी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, परतासी चौधरी बिलासपुर ने अतिवृष्टि से गिरे मकान की जांच कराकर राहत राशि दिलाने, दानी विश्वर्मा पलझा ने आराजी भूमि का सही सीमांकन न कर अन्यत्र सीमांकन करने तथा कुंती साहू चंादपुर ने आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।