
हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने किया धर्म गुरुओं का सम्मान
हिंदू मुस्लिम एकता मंच उमरिया द्वारा सभी धर्म गुरुओं का सम्मान एवं ब्लड डोनेट का कार्यक्रम किया गया। मुस्लिम धर्म गुरु जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि हमारे नबी ने सभी को गले लगाया है। प्रेम का संदेश दिया भी और देने की बात भी कहीं है, जिसमे मजहब का कोई भेद न हो। हर धर्म और जाति के लोगों को गले लगाना है। हिंदू धर्म गुरु पंडित शंकर दयाल ने कहा कि एक साथ रहना ही धर्म है, इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं, मैं मुस्लिमों के बीच रहता हूँ पर धर्म हमारे दोस्ती मोहब्बत के बीच कभी नहीं आया। हम अपने धार्मिक आयोजन भी साथ मिलकर करते हंै हमारा शहर भाईचारे की मिशाल है इसको बनाये रखना ही हमारा धर्म है। सिख धर्म गुरु गोविंद ने कहा कि धार्मिक सौहाद्र्र हमारी ताकत है और अपनी ताकत को हम ख़त्म नहीं करना चाहते हंै इसलिए सभी प्रभु के संतान हैं और धर्म प्रेम और भाईचारे के लिए बना है। ईसाई धर्म गुरु चर्च फादर ने कहा कि भारत देश किसी जाति धर्म का देश नहंीं है यहां सभी जाति धर्म के लोग रहते हंै और यदि देश सुख शांति अमन चैन चाहिए तो आपस में सभी को मिलकर रहना होगा। अभय पांडेय ने कहा कि मुल्क को बनाने वाले हम सब हैं। रमजान में राम हैं और दिवाली में अली।
एक दूसरे की मदद करनी चाहिए
जेल अधीक्षक ने कहा की हिंदू मुस्लिम एकता मंच उमरिया द्वारा किए गए कार्यक्रमों जितनी सराहना की जाए वह कम है। अभी हाल ही में हिंदू मुस्लिम एकता मंच द्वारा गौ सेवा कार्य किया जा रहा है। शहर में इतने आवारा मवेशियों का जमावड़ा हो रहा है जिसकी चिंता सभी को करना चाहिए। सभी धर्म के लोगों को आपस में मिलकर रहना चाहिए। एक दूसरे से मोहब्बत भाईचारा कायम रखना चाहिए। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि जाति धर्म बनाने वाला कोई भगवान नहीं ये सब इंसान ने ही बनाया है भगवान ने सिर्फ इंसान बनाया है इसलिए सबसे पहला धर्म इंसानियत होता है। सबको एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक मो.असलम शेर ने की। मंच का संचालन हिंदू मुस्लिम एकता मंच के अजमत, हनीफ खान एवं जगदीश विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।
Published on:
17 Sept 2024 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
