21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय गांधी ताप विद्युत गृह में नहीं प्रवेश कर सकेंगे बाहरी व्यक्ति, प्रबंधन ने लगाया प्रतिबंध

परियोजना की सुरक्षा के मद्देनजर किए गए व्यापक फेरबदल

less than 1 minute read
Google source verification
परियोजना की सुरक्षा के मद्देनजर किए गए व्यापक फेरबदल

परियोजना की सुरक्षा के मद्देनजर किए गए व्यापक फेरबदल

देश की वर्तमान सामरिक परिस्थितियों को देखते हुए संजय गांधी ताप विद्युत गृह परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत एवं सुनिश्चित करने व्यापक स्तर पर फेरबदल किए गए हैं। मुख्य अभियंता हरि कृष्ण त्रिपाठी ने बताया आगामी आदेश तक परियोजना एवं जल ताप विद्युत गृह में प्रवेश एवं अन्य गतिविधियों के लिए नियम निर्धारित किए गए हंै जिसका पालन करना अनिवार्य होगा। ताप, जल विद्युत गृह में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी श्रमिकों को वैध परिचयपत्र के बिना प्रवेश वर्जित रहेगा एवं कभी भी मांगे जाने पर दिखाना होगा। आगंतुकों एवं बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।


अनुबंधित वाहनों एवं उनके चालकों के गेट पास अनिवार्य रहेगा। इसे दिखाने व वाहनों की सघन जांच पड़ताल के बाद परियोजना के जल एवं ताप विद्युत गृह में प्रवेश की अनुमति होगी। ताप एवं जल विद्युत गृह की आवासीय कालोनी परिसर में आवागमन के समय उचित जांच पड़ताल के बाद प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि महसूस होने की स्थिति में उक्त आपातकालीन नंबरों 942580791, 9424331659, 9479517225, 9752908981 एवं मंगठार चौकी प्रभारी का नंबर 7000611390 जारी किया गया है।