17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां रोज आते हैं मरीज और डॉक्टरों का घंटों इंतजार करने के बाद लौट जाते हैं घर

पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाईयों का भी अभाव

less than 1 minute read
Google source verification
Patients come here every day and return home after waiting for hours for the doctors

Patients come here every day and return home after waiting for hours for the doctors

बिरसिंहपुर पाली. जिले के पाली में स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिया गया है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ना रहने की वजह से लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है। जिस कारण मरीज झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने को मजबूर हैं। बताया गया कि पाली के स्वास्थ्य केन्द्र में सात दिनों से एक्स-रे मशीन भी खराब पड़ी हुई है जिस कारण यहां आने वाले मरीजों को बाहर से एक्स-रे कराना पड़ रहा है। यहां इजाल कराने आने वाले मरीजों ने बताया कि उन्हें यहां पर मरहम, पट्टी न मिलने के कारण बाहर मेडिकल स्टोर से खरीदकर मरहम-पट्टी कराना पड़ता है। साथ ही अस्पताल में मरीजों को इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो डॉक्टरों की ड्यूटी थी पर ड्यूटी टाइम पर दोनों ही डॉक्टर नदारत रहे जिस कारण मरीजों को घंटों डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ा। घंटों इंतजार के बाद भी जब डॉक्टर वहां नहीं पहुंचे तो मरीज वापस लौट गए। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपना फोन ही रिसीव नहीं किया। वहीं जब बीएमओ डॉ. वीके जैन से बता की गई तो उन्होंने बताया कि वह मीटिंग में रीवा आए हुए हैं। उन्होंने डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई थी अब डॉक्टर क्यों नहीं पहुंचे इस संबंध में वह लौटकर बता पाएंगे।