
Police arrested two cattle smugglers by blockade on National Highway Banka Tirahe
उमरिया. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने जिले में गौवंश परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। इसी के तहत थाना चंदिया ने 22 मई को नेशनल हाईवे बांका तिराहे पर नाकाबंदी कर ट्रक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनूपपुर तरफ से एक ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4929 आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बांका तिराहे पास से नाकाबंदी की ट्रक को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ट्रक चालक रंजीत कुमार यादव उम्र 26 साल निवासी जोगियन पुरवा उप्र व लखन लाल यादव उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 36 कामता टोला जिला सतना है। पुलिस ट्रक में से 28 नग मवेशियों को जब्त किया है। पुलिस ने दो आरोपियों सहित ट्रक मालिक अख्तार खान के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कार्यवाही में निरीक्षक अरूणा द्विवेदी थाना प्रभारी चंदिया, उनि नीतेश सिंह, सउनि सोना लाल ठाकुर, प्रआर भूपेन्द्र, प्रआर. शरद, आर. विवेक मिश्रा, आर. रवि, हिमांशु, उपेन्द्र सिकरवार, बृजलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Published on:
24 May 2023 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
