15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्थानीय स्तर पर नहीं हो रहा समस्याओं का निदान, लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए आना पड़ता है जिला मुख्यालय

वार्ड क्रमांक 6 में सेप्टिक टैंक में लोगों ने कर लिया कब्जा, जनसुनवाई में की शिकायत

2 min read
Google source verification
वार्ड क्रमांक 6 में सेप्टिक टैंक में लोगों ने कर लिया कब्जा, जनसुनवाई में की शिकायत

वार्ड क्रमांक 6 में सेप्टिक टैंक में लोगों ने कर लिया कब्जा, जनसुनवाई में की शिकायत

साप्ताहिक जनसुनवाई में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, अंबिकेश प्रताप सिंह, हरनीत कौर कलसी ने जिले के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण कराया।
जनसुनवाई में रतिया कचेर वार्ड नंबर 6 ने सैप्टिक टैंक से कब्जा हटाने, तुलसा बाई छांदाखुर्द ने भूमि विक्रय पर प्रतिबंध हटाने, रघुनाथ सिंह ममान ने समान जलने पर सहायता दिलाने, रामचरण सिंह बिरहुलिया ने संबल कार्ड मृत्यु पश्चात संबल योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन दिया।
दबंग निर्माण कार्य में लगा रहे रोक
थाना मानपुर के ग्राम बिजौरी निवासी हरवंश कुशवाहा ने जनसुनवाई में शिकायत देते हुए बताया कि प्रार्थी ग्राम बिजौरी का मूल निवासी है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने आराजी खसरा में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य रहा है जिसमें गांव के दबंगों ने जबरजस्ती कर भूमि को हड़पने विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं। बताया गया कि उस जमीन के अगल बगल न तो उनका कोई पटटा है और न ही किसी प्रकार का कब्जा है। प्रार्थी ने परिवार के जान माल की सुरक्षा की मांग की है।
बिना कारण रसोइया को हटाया
तहसील चंदिया के ग्राम कौडिया निवासी मुल्ली बर्मन पति स्व. प्रेमलाल बर्मन ने बताया कि वे पिछले 12 वर्षों से प्राथमिक शाला जत्राटोला में मध्यानह भोजन में रसोईया पद पर कार्य कर रही थी। कार्यकाल में कोई शिकायत नहीं हुई है। किंतु राजनैतिक दबाव के चलते उसे रसोईया पद से निकाला जा रहा है। उसने बताया कि स्कूल की तरफ से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सार्वजनिक हैंडपंप में कराएं सुधार
नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरा निवासी गोरेलाल बैगा ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शासन ने ग्राम बिजौरा वार्ड नंबर 20 पर हैंडपंप लगवाया था जो कि वर्तमान में बंद है, जिस कारण अब पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हैंडपंप की मरमत के लिए पूर्व में भी कई बार आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को मिस्त्री आया था जिसके व्दारा दो दिनों में हैंडपंप की मरम्मत कराने की बात कही गई, लेकिन आज तक मरम्मत कार्य नहीं कराया गया।
आवास का लाभ दिलाने की गई मांग
तहसील बांधवगढ़ निवासी साकेता बाई खटिक पति रिंकू खटिक निवासी मोहनपुरी ने आवेदन देते हुए बताया कि पति फेरी लगाते है जिससे परिवार का जीविकोपार्जन चलता है। प्रार्थियां किराए के मकान में रहती है। प्रार्थियां की निजी भूमि है लेकिन खुद का मकान नहीं है। उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उसे दिलाया जाए।
रिकार्ड सुधरवाने दिया आवेदन
तहसील बिलासपुर निवासी मुरलीधर सोनी हालमुकाम वार्ड क्रमांक 11 चर्च कालोनी पाली प्रोजेक्ट ग्राम गोरईया तहसील पाली ने बताया कि आवेदक के नाम से ग्राम हर्रवाह पटवारी हल्का हर्रवाह तहसील बिलासपुर में स्थित भूमि जिसका आराजी खसरा पट्टे की भूमि है जिसकी ऋण पुस्तिका उसके पास उपलब्ध है किन्तु वर्ष-2016-17 से आनलाइन आवेदक का नाम खसरा में नहीं दिखाई दे रहा है। जिसके लिए जनसुनवाई में भी आवेदन पूर्व में दिया जा चुका है, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने तहसीलदार बिलासपुर को कार्रवाई करने का आदेश दिया था किन्तु बिलासपुर तहसीलदार ने यह कहा कि जब तक प्रकरण में एसडीएम के यहां से निर्देश आदेश नहीं होगा तब तक वह कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। प्रार्थी ने मांग की है कि प्रकरण पर एसडीएम को निर्देशित करते हुए तत्काल कार्रवाई कराई जाए।