
Proposed new construction works passed
मंगठार. पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मालियागुड़ा में विकास कार्यों की समीक्षा एवं नए कार्यों हेतु प्रस्ताव पारित किए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक का आयोजन पांच सरपंच
सहित ग्रामीण जनों के समक्ष किया गया।
बैठक में पूर्व में हुए कार्यों के संबंध में जानकारी एवं आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर आगे होने वाले विकास कार्यों के संबंध में चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। सरपंच लोकनाथ सिंह मरावी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत के पंचों सहित ग्रामीण जन उपस्थित होकर ग्राम के समुचित विकास के लिए सुझाव दिए एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गयी। सरपंच लोकनाथ सिंह ने बताया कि पूर्व में किये गए कार्यों से पंचों सहित ग्रामीण जनों को अवगत करवाने एवं आगामी कार्य जिसमे ग्राम पंचायत मालियागुड़ा अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल की जमीन खसरा 280 का सीमांकन कर सुरक्षित करनेए मुख्य द्वार स्वागत गेट का निर्माण करने, तालाब का सौंदर्यीकरण एवं घाट निर्माण करने के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए।
बैठक में स्वच्छता अभियान के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवंबर से प्रतिदिन समस्त जनप्रतिनिधियों एवं पंचों द्वारा अपने अपने वार्ड में सुबह पांच बजे से बाहर शौच को जाने वाले ग्रामीणों को व्हिसिल बजाकर शौचालय का उपयोग किये जाने की बात कही जाएगी जिसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा पंचायत द्वारा की गई है। बैठक में प्रमुख रूप से पंच राजकुमारी चौरे, उमा नामदेव, शारदा मरावी, ममता वर्मा, गनेशी बाई, राकेश कोल, जवाहर सिंह रोजगार
सहायक, सचिव दिलीप सोनी, राम सिंह बघेल एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता 13 से 15 तक
उमरिया ञ्च पत्रिका. देशी नस्ल की दुधारू गाय भैस पालको को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने विगत वर्षो से खण्ड, जिला एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कर अधिक दूध देने वाली गाय, भैंस पालको को विभिन्न स्तरों पर पुरस्कृत किया जाता है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. केपी मिश्रा ने बताया कि गोपाल पुरस्कार योजना वर्ष 2017-18 के लिए भारतीय देशी नस्ल की दुधारू भैंस एवं गौवंशीय पशुओ की प्रतियोगिता 13 से 15 नवंबर तक विकासखण्ड स्तर में आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता करकेली में 13, 14 को, मानपुर एवं पाली में 14 15 को आयोजित की जाएगी जिसका परिणाम 16 नवंबर को उप संचालक पशु चिकित्सा कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। प्रतियोगिता के चयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय दल गठित किया गया है जो दूध उत्पादन का भौतिक सत्यापन कर परिणाम तैयार करेगे।
Published on:
11 Nov 2017 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
