
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में जिले के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में जिले के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण के लिए आवेदन संबंधित विभाग की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में भारत सिंह ग्राम आमाडोंगरी ने पुत्री को कन्या छात्रावास का लाभ दिलाने, मिठ्ठू कुम्हार चंदिया ने भूमि का सीमांकन कराने, बुद्धसेन यादव ग्राम बड़ागांव ने पीएम आवास दिलाने, अब्दुल सत्तार ने राशन कार्ड में पत्नी का नाम जोडऩे, देवदत्त पिता रतुबा कुशवाहा ग्राम सिगुड़ी ने भाई द्वारा हक हिस्से की भूमि में मवेशी चराने तथा भूमि को हड़पने, राम नगीना ग्राम कछौहा ने पुत्री के विवाह के लिए सहायता राशि दिलाने, रामचरण सिंह ग्राम पंचायत मझखेता ने भूमि का बंटवारा कराने, नागेन्द्र गड़ारी ग्राम मझगवां ने आने जाने के लिए रास्ता दिलाने, आशा साहू सरपंच नरवार ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन दिया। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम पंचायत ददरौड़ी निवासी सुखेन्द्र सिंह एवं राजेश बैगा ने पंचायत में कराए गए कार्य का पैसा दिलाने की मांग की है। इसी तरह गुलाब दाहिया ने नाली निर्माण कराने और अजय सिंह गहरवार ने ग्राम पंचायत में गबन की शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
25 Jun 2025 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
