23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन सुनवाई: रिकॉर्ड में हेरफेर का सुधार और निजी भूमि से कब्जा हटाने की फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग

कलेक्टर ने जनसुनवाई में समस्याएं सुनकर कराया निराकरण

less than 1 minute read
Google source verification
Public hearing: People reached the collectorate with a request for correction of record manipulation and removal of encroachment from private land

Public hearing: People reached the collectorate with a request for correction of record manipulation and removal of encroachment from private land

उमरिया. जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर सभागार में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले भर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश देकर निराकरण भी कराया। जनसुनवाई में राजस्व तथा बिजली विभाग से संबंधित आवेदन आए। नौगजा चंदिया निवासी जियालाल कोल ने निजी जमीन से जबरन कब्जा हटवाने, गुट्टी बाई राठौर ग्राम निपनिया ने खसरे में नाम दर्ज कराने, गढ़पुरी से आए पप्पू यादव ने कोड़ार स्थित उनकी निजी जमीन पर कब्जा दिलाने, रामभरोसे हरिजन कैंप उमरिया ने उनकी निजी जमीन से अन्य लोगों की बेदखली कराने, जयदेव गौतम ग्राम घोघरी ने भूमि रिकार्ड में की गई हेराफेरी सुधरवानें की शिकायत जनसुनवाई में की है। वहीं मीरा बाई विश्वकर्मा ग्राम पथरहठा ने जमीन पर जबरन कब्जा हटवाने, राम दीन ग्राम चंसुरा ने जमीन का सीमांकन कराने, राम किशोर प्रजापति ग्राम बडछड ने शासकीय जमीन का रास्ता खुलवाने, दीपक वर्मा ग्राम अमहा ने पंप ऑपरेटर के रूप में किए गए कार्य का भुगतान कराने आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह सुरेंद्र सिंह बघेल ग्राम ददरौड़ी ने मुक्तिधाम का अवैध कब्जा हटवाने संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, एसडीएम बांधवगढ एवं पाली टी आर नाग सहित जिले के विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।