19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता, शिक्षकों ने ली शपथ

बाल दिवस पर जिले में आयोजित हुए कार्यक्रम

3 min read
Google source verification
Quiz competition in schools, teachers take oath

स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता, शिक्षकों ने ली शपथ

उमरिया. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप मे जिले भर की स्कूलों में मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधान द्वारा उनकी शालाओं में पदस्थ शिक्षकों को शपथ दिलाई गई कि वह बाल हित में अपना संपूर्ण योगदान करेंगे, शाला के विद्यार्थियों के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे, प्रतिदिन नियमित रूप से और नियत समय पर शाला आएंगे, प्रतिदिन पूरी तन्मयता और नियत से अध्यापन कार्य कराएंगे, विद्यार्थियों की कापी की जांच कर सुधारात्मक कार्य करवाएंगे, बच्चों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत रहूंगा, अपनी शाला को एक आदर्श शाला के रूप मे विकसित करने अपना पूरा योगदान दूंगा।
शासकीय कुमार मंगलम स्कूल नौरोजाबाद में प्राचार्य अशोक पाण्डेय, शासकीय माध्यमिक उमावि करकेली में प्राचार्य एपी सिंह तथा माडल स्कूल पाली में प्राचार्य ने शिक्षको को शपथ दिलाई। इसी तरह शा. मा. बालक शाला पाली में भी शिक्षकों द्वारा शपथ ली गई। इस अवसर पर शालाओ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी दी गई। शालाओ में जादू नही विज्ञान के कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों का मनोरंजन करने के साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
किड्स जोन प्ले स्कूल में कार्यक्रम
किड्स जोन प्ले स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर प्राचार्य लाल भवानी सिंह के द्वारा पं. जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद कई बच्चों के द्वारा अपनी बात रखी गई व स्कूल के बोर्ड में सभी बच्चों के हस्ताक्षर लिए गए व सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट बांटा गया।
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
आईपीएस एकेडेमी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे क्विज प्रतियोगोता, स्पीच प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, स्मार्ट क्लास, ड्राइंग प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, पपेट का प्रोग्राम रखा गया। आईपीएस एकेडेमी के डायरेक्टर वसीम अकरम व प्रिंसिपल आरजू खान के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरु के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। बच्चों द्वारा सरस्वती गीत, वेलकम गीत व बाल गीत गाया गया। ड्राइंग प्रतोयोगिता में टॉप 9 विद्यार्थियों अविका यादव, अरुशी सिंह, सुभी सिंह, शुभम सोनी, अनुप्रिया कौरव, सुमित मरावी, रेहान अंसारी, चंचल अमरानी, अनुष्का चौरसिया को मेडल देकर सम्मानित किया गया। क्विज प्रतियोगिता में नमन पांचे, उपेन्द्र सिंह, नियुक्ति धुर्वे, आभा शर्मा, समर्थ सिंह, अक्षत सिंह, हर्ष द्विवेदी, अंशिका महोबिया, इक्षा सिंह, अरमान सिंह, विनम्र गुप्ता, अथर्व कौरव, रीत कुरील व ग्यानिश्का बैगा ने अपने नाम मैडल हासिल किया।
हंसवाहिनी स्कूल में कार्यक्रम
खलेसर स्थित हंसवाहनी हाई स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। विद्यालय के छात्र छात्रओं का संचालक एवं शिक्षकों द्वारा सम्मान किया गया। विद्यालय के संचालक आर पी राय ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं शिक्षा उनका अधिकार है। अच्छी शिक्षा देना हर शिक्षक का कर्तव्य है।
आरसी स्कूल में लगा मेला
कछरवार रोड स्थित राबर्टसन हायर सेकेण्डरी स्कूल में मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन अनोखे तरीके से मनाया। यहां पर बच्चों ने अनेको प्रकार के रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। साथ ही नन्हें मुन्हें बच्चों ने अन्य व्यंजनों के स्टाल लगाकर दर्शकों का मन मोह लिया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि आनंद राय सिन्हंा सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग रहे।
युकां ने मनाई जयंती
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो.असलम शेर के नेतृत्व में एवं अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मो. नईम के मुख्य अतिथि मे युवा कांग्रेस कार्यालय मे भारत के निर्माता, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर, शेख शहरूख, अनुज सेन,बिलाल रजा खान, कामेश्वर तिवार, आदित्य तिवारी, मनीष मेहरा, वाजिद अली, रईस मंसूरी, द्वारिका यादव एवं समस्त युवा कांग्रेस जन उपस्थित रहे।