22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शैक्षणिक स्तर सुधारने भवन का लोकार्पण

स्कूल में विधिक साक्षरता क्लब का गठन

2 min read
Google source verification
Renovation of the building to improve the academic level

Renovation of the building to improve the academic level

उमरिया. आदिवासी युवाओं के लिये सेवा भारती परिसर में छात्रावास, पुस्तकालय, स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण के साथ बरगांव में छात्रावास, कौशल विकास एव चिकित्सा केन्द्र का लोकार्पण विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ एसईसीएल जोहिला क्षेत्र द्वारा कोल इण्डिया की सीएसआर निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के तहत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण जैन, अखिल भारतीय सहप्रचारक डॉ. भरतशरण सिंह प्रान्त कार्यवाह जबलपुर, एसईसीएल के सीएमडी बी आर रेड्डी, जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक ओपी कटारे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी बहुल्य क्षेत्र में एसईसीएल जोहिला क्षेत्र द्वारा यह अनुकरणीय प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। महाप्रबंधक ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत शाल व श्रीफल से किया। कार्यक्रम का संचालन बीएमएस के धनजंय श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन बीएमएस के धनजंय श्रीवास्तव ने किया।
करकेली. स्थानीय शासकीय हायर सेकंडरी में विधिक साक्षरता क्लब के गठन के लिए शुक्रवार को विद्यालय कक्ष में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला न्यायालय के जज लोकेन्द्र बहादुर सिंह ने की। विद्यालय के प्राचार्य रमाशंकर गौतम ने विधिक साक्षरता क्लब के गठन से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। क्लब में जज लोकेन्द्र बहादुर ने आलमारी, कुर्सी, टेबिल, कम्प्यूटर की व्यवस्था कराई गई। इस अवसर पर अधिवक्ता आनंद तिवारी एसपी पटेल, सरपंच अवध किशोर, उपसरपंच भैया बहादुर व अशोक तिवारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला न्यायालय के जज लोकेन्द्र बहादुर सिंह ने की।
हेडस्टार्टर केन्द्रों से शिक्षा बनेगी रुचिकर
मानपुर. हेडस्टार्ट केंद्रों के माध्यम से शिक्षण कार्य को प्रभावी एवं रुचिकर बनाया जा सकता है। उक्त वक्तव्य शोधकर्ता धनंजय कुमार कुशवाहा द्वारा दिए गए। बताया गया कि जनपद शिक्षा केंद्र मानपुर के अंतर्गत कुल 22 हेडस्टार्ट एवं स्मार्ट क्लास संचालित है। हेडस्टार्ट केंद्रों के बेहतर संचालन एवं क्रियान्वन के संबंध में शासकीय कन्या माध्यमिक शाला बलहौड़ के संदर्भ में हेडस्टार्ट केंद्रों के माध्यम से शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने विषय पर शोध कार्य किया गया है।