18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी किनारे बढ़ा अतिक्रमण 

दूषित हो रही उमरार, रसूखदारों के इशारों पर हुआ कब्जा

2 min read
Google source verification

image

Shahdol online

Mar 22, 2016

umaria

umrara

उमरिया. शहर में लगातार जिला प्रशासन द्वारा राजस्व भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं। सालों से काबिज कब्जे को हटाकर शहर को सुंदर और व्यवस्थित किया जा रहा है। बावजूद इसके शासन की मंशा के विपरीत शहर की लाईफ लाईन कही जाने वाली उमरार नदी अतिक्रमणकारियों के निशाने पर है। खासकर झिरिया मोहल्ला, कैम्प व करबला के इलाके में नदी किनारे बेजा कब्जे किए जाने के एक दो नहीं बल्की पूरी बस्ती उदाहरण है। इतना ही नहीं खुलेआम नदीं को बांधकर अतिक्रमण कराने के साथ ही दूषित किए जाने का भी खेल चल रहा है। उमरार नदी पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण के कारण नदी का अस्तित्व खतरे में है। झिरिया मुहल्ला व कैम्प में नदी से लगे इलाके में पहले बस्ती का गंदा पानी नालों के माध्यम से बहता था। वहीं नदी के दूसरे तट यानि खलेशर की ओर लगभग आधा सैकड़ा अवैध सुरंगे हैं। इनमे दशकों से गरीब मजदूर कोयला खोदकर अपना जीवन यापन करते थे। देखते ही देखते कुछ सफेदपोशों के इशारों में अब यहां झोपड़ीनुमा मकानों में बस्ती तन चुकी है। नजूल व रेलवे भूमि पर अतिक्रमण सुनियोजित तरीके से किया गया है। अतिक्रमणकारियों ने तो नदी पार करने नालों में आवागमन के लिए पुल भी बनवा दिए हैं।

बेअसर कार्रवाई
जिला प्रशासन नजूल विभाग के कब्जे में मुक्त कराने लगातार प्रयास में है। खासकर बांधवगढ़ तहसील में प्रशासन की ओर से सर्वे करवाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर चिन्हित भी किया गया। बीते माह नदी किनारे कुछ लोगों के अतिक्रमण भी हटे, लेकिन ऊपर तक जड़े जमा चुके अतिक्रमणकारियों की पकड़ के आगे प्रशासन के प्रयास भी अब बेअसर साबित हो रहे हैं। जानकारों की माने तो यह इलाका आबादी के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। हाल ही में कलेक्टर कालोनी के समीप पुरानी कालरी में सड़क धंस गई थी। खोखली जमीन कभी भी नींचे धंस सकती है।

नदी के किनारे से अतिक्रमण हटाए गए थे। अगर फिर अतिक्रमण हुए हैं तो उन्हें हटा दिया जाएगा। जल स्रोत व प्राकृतिक स्रोत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में ठोस कार्रवाई की जाएगी।
राकेश चौरसिया, तहसीलदार बांधवगढ़

ये भी पढ़ें

image