
Road accident: Two bikes collided, one died on the spot, two youths injured
मानपुर मुख्यालय के ब्लाक कालोनी के पास सोमवार की शाम दो बाइक में आमने सामने भिडंत हो गई। घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार ग्राम हड़हां तहसील नौरोजाबाद निवासी तीन युवक एक ही मोटरसाइकल में मानपुर के ग्राम पटेहरा जा रहे थे जो भटक कर ब्लाक कालोनी तरफ पहुंच गए। वहीं सामने से ग्राम अमिलिया निवासी युवक मानपुर तरफ आ रहा था तभी अचानक दोनों में जोरदार भिडंत हो गई जिस कारण अमिलिया निवासी युवक रवि चौधरी पिता नंद कुमार चौधरी उम्र करीब 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में ग्राम हड़हा तहसील नौरोजाबाद निवासी सिया राम बैगा पिता टिर्रा बैगा एवं सोम नाथ बैगा पिता भारत बैगा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मानपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घायलों को तत्काल मानपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि अभी कुछ ही दिनों बाद घर में शादी कार्यक्रम होना था।
Published on:
10 Apr 2024 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
