19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खदानकर्मी से दिनदहाड़े दो लाख की लूट

 नवनिर्मित एसबीआई बैंक के सामने शुक्रवार को दो अज्ञात बाइक सवारों ने दिन दहाड़े रुपए से भरा बैग छीनकर लूट लिया।

2 min read
Google source verification

image

Shahdol Online

Oct 02, 2015

Traders robbery

accused arrested

उमरिया. नवनिर्मित एसबीआई बैंक के सामने शुक्रवार को दो अज्ञात बाइक सवारों ने दिन दहाड़े रुपए से भरा बैग छीनकर लूट लिया। इससे पहले की खदानकर्मी कुछ समझ पाता दोनों लुटेरे तेज रफ्तार बाईक में चपंत हो गए। सूचना पाते ही एसडीओपी मौके पर पहुंचगए, लेकिन आरोपियों के बारे अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

स्टेशन तरफ से आए थे आरोपी
जानकारी के मुताबिक धावड़ा कॉलोनी निवासी खदानकर्मी नंदलाल पिता मोलई चौधरी शाम करीब चार बजे एसबीआई की मुख्य शाखा से पैसे निकालने आया हुआ था। भीतर से वह दो लाख रुपए नकद निकालकर वह जैसे ही सड़क पर पहुंचा, इतने में स्टेशन की ओर से दो अज्ञात युवक बाईक में आए और उसके हाथों से बैग को छीन लिया। घटना से सन्न खदानकर्मी ने शोर शराब मचाया। तब तक दोनों लुटेरे भाग खड़े हुए। आरोपी युवक व दोपहिया वाहन की पहचान लोग नहीं कर सके। वहीं पुलिस एसबीआई परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों का सुराग जुटाने में लग गई।

कैसे मनेगा त्योहार
सिर पर रक्षाबंधन, कजलियां और जन्माष्टमी का पर्व और ऊपर से दो लाख की भारी रकम की लूट ने नंदलाल को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ित ने बताया कि उसने त्योहार में बच्चों व परिवार के लिए सामान की खरीदी के लिए यह रकम निकाली थी। पैसे से उसे कुछ लोगों को देनदारी भी चुकती करनी थी। लेकिन महीने के अंत में हुई इस अनहोनी से उसका सारा त्योहार सदमे में गुजरेगा।

हुई थी शिकायत
स्टेशन रोड जैसी चौबीस घण्टे ट्रैफिक वाली सड़क किनारे नवनिर्मित एसबीआई परिसर में बैंक का कारोबार चंद दिनों पहले ही शुरू हुआ है। यहां बैंक संचालन से पूर्व कुछ लोगों द्वारा बैंक प्रबंधन को शिकायती पत्र सौंपकर सुरक्षा के नजरिये से आशंका जताई गई थी। खासकर बैंक परिसर के सामने पार्किंग की अव्यवस्था, सड़क दुर्घटना, आवारा तत्वों से नुकसान जैसी घटना पर शंका जताई गई। लेकिन प्रबंधन से लेकर प्रशासन द्वारा इन समस्याओं पर गौर नहीं किया गया। लिहाजा नई इमारत में काम शुरू होते ही वारदातों का सिरसिला भी शुरू हो गया है।