स्टेशन रोड जैसी चौबीस घण्टे ट्रैफिक वाली सड़क किनारे नवनिर्मित एसबीआई परिसर में बैंक का कारोबार चंद दिनों पहले ही शुरू हुआ है। यहां बैंक संचालन से पूर्व कुछ लोगों द्वारा बैंक प्रबंधन को शिकायती पत्र सौंपकर सुरक्षा के नजरिये से आशंका जताई गई थी। खासकर बैंक परिसर के सामने पार्किंग की अव्यवस्था, सड़क दुर्घटना, आवारा तत्वों से नुकसान जैसी घटना पर शंका जताई गई। लेकिन प्रबंधन से लेकर प्रशासन द्वारा इन समस्याओं पर गौर नहीं किया गया। लिहाजा नई इमारत में काम शुरू होते ही वारदातों का सिरसिला भी शुरू हो गया है।