17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वोदय संगठनों ने निकाली संवाद यात्रा, किसानों को एमएसपी की गारंटी देने की मांग

बांधवगढ़ में सम्पन्न हुई संगोष्ठी

less than 1 minute read
Google source verification
Sarvodaya organizations take out Samvad Yatra, demand to guarantee MSP to farmers

Sarvodaya organizations take out Samvad Yatra, demand to guarantee MSP to farmers

सर्वोदय संगठनों द्वारा आयोजित चुनौती 2024 संवाद यात्रा की संगोष्ठी होटल बांधवगढ़ में संपन्न हुई। सभा के पूर्व यात्रा ने गांधी चौराहे में महात्मा गांधी के चित्र पर सूतांजलि अर्पित की।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल ने कहा कि देश आज गहरे संकट में है। तानाशाही की आहट सुनाई दे रही है। देश के अन्नदाता के साथ अपने ही देश में विदेशी आक्रांताओं की तरह व्यवहार किया जा रहा है। सर्व सेवा संघ के महामंत्री अरविंद अंजुम ने कहा कि देश के भीतर किसानों और मजदूरों के लिए सरकार बॉर्डर बना रही है, खाई खोद रही है, कीलें गाड़ रही है, जिसकी हम निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि वह किसानों मजदूरों की मांगें मानें और उन्हें एमएसपी की गारंटी दे।

मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमें नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आना होगा। इसके पूर्व वरिष्ठ विचारक शंभू सोनी, राम लखन सिंह चौहान, भूपेंद्र त्रिपाठी, भागीरथी बैगा, संतोष सिंह बरकड़े, नगीना सिंह, फूलवती सिंह ने भी अपनी बात रखी । यह यात्रा सर्वोदय की सर्वोच्च संस्था सर्व सेवा संघ, राष्ट्रीय युवा संगठन, प्रदेश सर्वोदय मंडल और मध्यप्रदेश गांधी स्मारक निधि द्वारा 23 फरवरी को अनूपपुर से प्रारंभ की गई है।