21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उस समय फैली सनसनी, जब कचरादान में बोरी में लिपटा मिला नवजात शिशु

रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग

1 minute read
Google source verification
Sensation spread when a newborn baby was found wrapped in a sack in the dustbin

Sensation spread when a newborn baby was found wrapped in a sack in the dustbin

उमरिया. नौरोजाबाद थाना के ग्राम घुलघुली स्थित प्रजापति मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक कचरादान से भीतर से नवजात की रोने की आवाज लोगों ने सुनी। जिसने भी नवजात के रोने की आवाज सुनी वह उसी ओर दौड़ पड़ा। जब लोगों ने कचरादान के पास देखा तो बोरी में लिपटा एक नवजात जोर-जोर से रो रहा था। लोगों ने उसे तत्काल बोरी से निकाला और स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां उसकी जांच पड़ताल करने के पश्चात उसे बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। कचरादान में मिले नवजात को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
नौरोजाबाद थाना के ग्राम घुलघुली स्थित प्रजापति मोहल्ले के पास मौजूद कचरादान में जीवित अवस्था में बोरी में लिपटा नवजात शिशु मिला है। बताया जाता है कि नवजात एक छोटी सी बोरी में लिपटा हुआ था और जोर-जोर से रो रहा था। नवजात के रोने की आवाज सुनकर शिवबालक पिता रामचरण प्रजापति उम्र 33 वर्ष वहां पहुंचे और नवजात को लेकर घुलघुली स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां नर्स नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बताया जाता है कि जीवित अवस्था में मिले नवजात शिशु को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घटना की जानकारी पर 100 डायल भी मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है। शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे मिले इस लावारिस शिशु को लेकर फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। यह बच्चा कहां से और किसका है, यह पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने इस कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश में अपने मुखबिर भी लगा दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही इस मामले की जांच पूरी कर दोषियों की पहचान पर उन पर सख्त कार्रवाई करेगी।