5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान के लिए मशक्कत : 87 वर्षीय पुनिया बाई का मतदान कराने नदी पार कर पहुंचा दल

होम वोटिंग कराने घर-घर पहुंच रहा मतदान दल

less than 1 minute read
Google source verification
Struggle to vote: The team crossed the river to cast the vote of 87 year old Punia Bai

Struggle to vote: The team crossed the river to cast the vote of 87 year old Punia Bai

जिले में 85 प्लस के होम वोटिंग के दौरान बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्र बिछिया में मतदान केंद्र क्रमांक 270 बिछिया के ग्राम छुइली टोला की 87 वर्षीय पुनिया बाई के घर सेक्टर अधिकारी अतुल वाजपेयी के साथ मतदान दल रामचरण कोल, ज्ञानचंद्र झारिया एवं माइक्रो आब्जर्वर प्रवण राणा, पुलिस अधिकारी अनिल सिंह परिहार पहुंचे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग कराने की सुविधा दी गई है। पुनिया बाई ने होम वोटिंग के लिए प्रारूप 12 डी में अपना आवेदन प्रस्तुत किया था। होम वोटिंग की टीम मतदान के लिए नदी को पार कर लगभग 1 किमी की पैदल यात्रा करते हुए उनके घर पहुंची और ईसीआई के निर्देशानुसार डाक मत पत्र से पुनिया बाई से मतदान कराया।

उल्लेखनीय है कि शत-प्रतिशत मतदान कराने के लक्ष्य को लेकर जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, वहीं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके लिए मतदान बुजुर्गों और दिव्यांगों का मतदान कराने के लिए घर पहुंच रहा और उनका मतदान करा रहा है। इसके लिए फिर उन्हें चाहे कितनी भी मशक्कत करनी पड़े। मतदान दल हर हाल में लोगों का मतदान करा रहे हैं।