
Sujit's treatment will be done by the sick assistance fund
उमरिया. गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे पर कलेक्टर माल सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे के अलावा सीएमएचओ डॉ. उमेश नामदेव, डॉ. संदीप सिंह सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान ग्राम धतूरा निवासी रामकली चौधरी ने व्यथित होकर बताया कि पति सुजीत चौधरी पिछले कई माह से पैरालिसिस का शिकार है, खेत सहित घर का सभी सामान बेच कर जबलपुर, नागपुर उपचार करा चुका है। जिसमे 5 लाख से अधिक की राशि व्यय हो गयी, लेकिन अब तक पति को कोई आराम नही है थक हार कर पिछले सप्ताह भर से जिला अस्पताल में उपचारार्थ है पर यहां भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
इस मामले को कलेक्टर ने गम्भीरता से लिया और मामले में सीएमएचओ को तत्काल राज्य बीमारी योजना का लाभ दिलाने निर्देशित किया है। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान मृतक मरीज के परिजनो ने यह शिकायत कर सभी के होश उड़ा दिए कि हमारा भाई रेल हादसे में मंगलवार को शिकार हुआ था। जहां जबलपुर रेफर के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। जिसके बाद मृतक को अस्पताल प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दे रहा। इस मामले को कलेक्टर ने गम्भीरता से लिया और सीएमएचओ से इस मामले में जानकारी ली। जिस पर डॉ. नामदेव ने बताया कि हादसे में मृत युवक का शव फ्रीजर में रखा हुआ है। पीएम आदि पुलिस कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। इस मामले में कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की है और ऐसे मामलों को जल्द निराकरण कर शव परिजनों को सौंपने की बात कही है।
इस दौरान नौरोजाबाद निवासी श्याम लाल कोल ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए कई दिनों से अस्पताल के बाबू के चक्कर काट रहा हु पर बाबू काम नही कर रहा है। इस मामले पर तत्काल सम्बन्धित बाबू को बुलाकर जल्द कार्य करने की हिदायत दी और आइंदा ऐसी किसी तरह की शिकायत नही आने की नसीहत भी दी।
हालांकि इस मामले को लेकर कलेक्टर ने स्पस्ट शब्दो मे यह भी कहा कि यही भ्रष्टाचार है हितग्राही पिछले कई दिनों से बाबू का चक्कर लगा रहा है इसमें गरीब हितग्राही के हजारों रुपये बिना वजह के बर्बाद हुये है। उन्होंने सीएमएचओ को इस मामले में गम्भीरता रखने की बात कही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गरीबो को पांच रुपये में दिए जाने वाले भोजन का भी निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने भवन को स्वच्छ रखने की ताकीद देते हुये सभी लोगो को चप्पल उतारकर प्रवेश देने की बात कही है।
Published on:
05 Jan 2018 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
