कलेक्टर ने कहा- समय-सीमा में निपटाएं राजस्व प्रकरण, वरना कार्रवाई के लिए रहें तैयार
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश


राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी कार्यों का संपादन समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए। शासन द्वारा दिए गये लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली की जाए। साथ ही खनिज एवं अन्य आरआरसी की वसूली भी सुनिश्चित की जाए। जहां भी राजस्व रिकार्डो में विसंगति है, सक्षम अधिकारी राजस्व रिकार्ड दुरूस्त करें। नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में किया जाए अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध पेनाल्टी तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें तथा संवेदनशीलता के साथ लीडरशिप लेते हुए राजस्व संबंधी कार्यों में प्रगति लाएं। भू अर्जन के प्रकरणों बक्फ बोर्ड की संपत्ति की जानकारी भेजें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज विभिन्न प्रकार के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निराकरण 10 फरवरी तक सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी नियमित रूप से प्रकरणों का अध्ययन करें तथा तर्क संगत जवाब फीड कराएं। न्यायालयीन प्रकरणों के जवाब भी सही समय पर न्यायालय में प्रस्तुत करें। बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसएलआर, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित रहे।
Hindi News / Umaria / कलेक्टर ने कहा- समय-सीमा में निपटाएं राजस्व प्रकरण, वरना कार्रवाई के लिए रहें तैयार