22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतगणना दल को समय का रखना होगा ख्याल, साथ में आईडी कार्ड लाना होगा अनिवार्य

मतगणना तैयारियों की जिला निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा

2 min read
Google source verification
The counting team will have to take care of time, it will be mandatory to bring ID card along with it

The counting team will have to take care of time, it will be mandatory to bring ID card along with it

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर की मतगणना 3 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से पालीटेक्निक उमरिया में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतगणना दलों तथा स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम पहुंचाने वाले दलों का पूर्व से ही प्रशिक्षण करा दिया जाए। चक्रवार होने वाली मतगणना की मैन्युअल एवं कम्प्यूटर सीट का गहन निरीक्षण करने के पश्चात ही फाइनल किया जाए।

मतगणना दल समय पर अपने परिचय पत्र के साथ मतगणना कक्षों में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो जाएं। मतगणना स्थल पर जहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं पर वाहन खड़ा करें। मतगणना केंद्र में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मियों के चाहे जाने पर अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करें। मतगणना स्थल में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाने की सुविधा नहीं रहेगी। जिन मीडिया कर्मियों को मतगणना प्रवेश पत्र जारी किए गए है वे मीडिया कक्ष तक ही मोबाइल ले जा सकेंगे। मतगणना केंद्र में फोटोकापी की व्यवस्था, मशीनों की सीलिंग तथा मतगणना के पश्चात आयोग के निर्देशानुसार किए जाने वाले अन्य निर्वाचन कार्यो से संबंधित तैयारियों की भी समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, रिटर्निंग आफीसर, स. रिटर्निंग आफीसर मौजूद रहे।

निषेधाज्ञा रहेगी लागू

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने मतगणना स्थल की 100 मीटर की परिधि के अंतगर्त दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 (1) के अन्तर्गत निषेधाज्ञा पारित कर तत्काल प्रभाव से निर्वाचन / मतगणना सम्पन्न होने तक के लिए प्रतिबंधित किया है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल तथा उसके 100 मीटर की परिधि के समीप किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र नहीं ले जा सकेगा। कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल तथा उसके 100 मीटर की परिधि के अन्दर ईंट, पत्थर संग्रहित नहीं करेगा। कोई भी राजनीतिक दल अथवा अभ्यार्थी बिना अनुमति के कोई आम सभा, नुक्कड़ सभा तथा जुलूस या रैली नहीं निकालेंगे।

मतगणना केंद्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, रिटर्निंग आफीसर 89 बांधवगढ़ अमित सिंह, रिटर्निंग आफीसर मानपुर कमलेश पुरी ने मतगणना केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाचन अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम, मतगणना दिवस पर सारणीयन कक्ष, मतगणना कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, मीडिया कक्ष आदि का से निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान सहायक रिटर्निंग आफीसर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री जी आर गायकवाड, उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।