
बहनों के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा
भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपन भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लेंगी। वहीं भाई बहनों को उपहार देंगे। रक्षाबंधन की तैयारी को लेकर बाजार पूरी तरह सज चुका है। पर्व को लेकर बहनों में उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है।
जगह-जगह राखियों की दुकानें सज गई हैं, जहां पर बहनें पहुंचकर अपनी मन पसंद राखियां का खरीद रही हैं। मुख्यालय में जिला न्यायालय के सामने, गांधी चौक, स्टेशन चौकके पास दुकानें लगाई गई हंै जहां विभिन्न प्रकार की राखियों को विक्रय के लिए रखा गया है। छोटे छोटे बच्चों को कार्टून वाली राखियां पसंद आ रही हैं। इसके साथ ही मानपुर, पाली, नौरोजाबाद, करकेली में रक्षाबंधन का पर्व मनाने राखियों की दुकान लगाई गई हंै जहां पर महिलाओं के द्वारा राखियों की खरीदारी की जा रही है। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर जिला मुख्यालय स्थित मिठाई की दुकानो पर भी भीड़ देखी गई।
रक्षाबंधन के दूसरे दिन कजालियों का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीण इलाकों सहित जिला मुख्यालय के खलेसर घाट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कजलियों का विसर्जन किया जाएगा।
Published on:
18 Aug 2024 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
