
The new collector said that the first priority will be to provide benefits to the eligible persons and implementation of the schemes
राज्य शासन द्वारा नियुक्त नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने उमरिया जिले में 19वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना, योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करना उनकी प्राथमिकता होगी।
जिले में विकास की संभावनाओं को खोजकर बेहतर विकल्प के माध्यम से विकास को गति प्रदान की जाएगी। श्री जैन 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हंै। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद वर्ष 1994 में भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के माध्यम से सेन्ट्रल सीपीडब्ल्यूडी विभाग में सेवाएं दी हैं। वर्ष 1996 में राज्य प्रशासनिक सेवा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर उनका चयन हुआ। इसके पूर्व वे संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग भोपाल के पद पर राजभवन में, स्वास्थ्य विभाग में तथा सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव कार्मिक के पद पर पदस्थ रहे हैं। विभागों के जिला प्रमुख को जानकारी सहित बुलाया नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने उमरिया जिले में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त होने की ओर है। इसको दृष्टिगत रखते हुए सभी विभाग प्रमुख अधिकारी विभागीय योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य, उनकी पूर्ति तथा जिन योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति करने में समस्या आ रही हो उसकी जानकारी के साथ आगामी बैठक में आएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम टी आर नाग, कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
12 Mar 2024 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
