पाली नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 10 बगिया के पास के रहवासी इन दिनों गंदगी और प्रशासनिक लापरवाही से परेशान हैं। क्षेत्र के निवासी हसब खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर वार्ड की बदहाली की तस्वीर सामने रखी है। उन्होंने बताया कि जिस जगह से लोग पीने का पानी भरते हैं, उसी स्थान पर नगर पालिका परिषद पाली की कचरा गाड़ी कचरा पलट कर चली जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरे की गाड़ी न केवल समय-असमय आती है, बल्कि कचरा संग्रहण के बजाय वार्ड में ही फेंक दिया जाता है। इससे वातावरण दूषित हो रहा है और लोग संक्रमण के खतरे में हैं। इस समस्या को लेकर कई बार पार्षद से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
वार्डवासियों का कहना है कि पहले जहां बच्चे खेलते थे, वहां अब कचरे के ढेर लगे हैं। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जिस स्थान पर लोग पानी भरते हैं, वहीं मवेशियों की गंदगी और घरों का कचरा डाला जा रहा है। यह स्थिति न केवल बदबू फैला रही है, बल्कि संक्रामक बीमारियों को भी न्योता दे रही है। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका का अमला इस ओर जानबूझकर आंखें मूंदे हुए है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती।
Published on:
19 Jun 2025 03:39 pm