22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है : कलेक्टर

26 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

2 min read
Google source verification
26 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

26 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

नशा करने से जहां एक ओर शरीर को नुकसान पहुंचता है, वहीं घर परिवार में कलह भी उत्पन्न होती है। नशा नाश का कारण बनता जा रहा है। नशीले पदार्थों के सेवन से गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएं होती हैं। युवा राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में अधिकाधिक संख्या में युवा जुड़े।


उक्त आशय के विचार कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर सभागार में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाये जाने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि नशा से आम जनों को बचाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। आम जनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाए।


उन्होंने उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग दिव्या गुप्ता से कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों से 100 मीटर की परिधि के अंदर स्थापित पान ठेलों की दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जाए। नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए आम जनों के बीच नशा नही करने की शपथ दिलाई जाए। नगर में कचरा एकत्रित करने वाले कचरा वाहन से भी इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग दिव्या गुप्ता ने बताया कि नशा मुक्त अभियान अंतर्गत 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाएगा। आम जनों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी सीईओ जनपद पंचायत करकेली सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।


सड़क किनारे लग रही सब्जी दुकानों को हटाने के निर्देश


समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह को निर्देशित किया है कि नगर में सडक़ के किनारे लग रही सब्जी दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जाए तथा उन्हें नव निर्मित सब्जीे मंडी पर लगाने की समझाइश दी जाए। उन्होनें कहा कि सडक़ पर सब्जीे विक्रेता के दुकान लगाने पर आवागमन बाधित होता है, साथ ही दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।