21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बकरे में है कुछ खास, मालिक ने तय की एक करोड़ की कीमत

बकरे पर उर्दू का विशेष शब्द, लाखों रुपए लग चुकी है बोली

less than 1 minute read
Google source verification
There is something special in this goat, the owner has fixed the price of one crore

There is something special in this goat, the owner has fixed the price of one crore

उमरिया. जिले के नौरोजाबाद अंतर्गत विंध्या कॉलोनी में एक बकरा खरीदने के लिए लोग लाखों रुपए की बोली लगा रहे हैं। मोहम्मद फारुख और विंध्या मस्जिद के ईमाम मोहम्मद जावेद खान असरफी के अनुसार, बकरे के कान के नीचे धर्म से जुड़ा शब्द लिखा है। ईद-उल-अजहा के लिए बकरा बाजार में बकरों की खरीदारी हो रही है। नौरोजाबाद के विंध्या कॉलोनी में पाला यह बकरा 1 साल और 3 माह का है। कॉलरी कर्मचारी मोहम्मद फारूख दावा कर रहे है कि अब तक कई लोगों ने संपर्क किया है। लगातार लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं। अभी तक 40 लाख की बोली लग चुकी है। बताया गया कि बकरे की नश्ल तोतापरी है। जिसकी कीमत मालिक मोहम्मद फारूख ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए रखी है। कर्मचारी मोहम्मद फारूख के अनुसार, बिलासपुर से आए लोगों ने 40 लाख अंतिम बोली लगाई थी। बाद में 70 लाख रुपए तक पहुंच गई थी। हालांकि मालिक ने एक करोड़ रुपए बताते हुए देने से मना कर दिया।