
There is something special in this goat, the owner has fixed the price of one crore
उमरिया. जिले के नौरोजाबाद अंतर्गत विंध्या कॉलोनी में एक बकरा खरीदने के लिए लोग लाखों रुपए की बोली लगा रहे हैं। मोहम्मद फारुख और विंध्या मस्जिद के ईमाम मोहम्मद जावेद खान असरफी के अनुसार, बकरे के कान के नीचे धर्म से जुड़ा शब्द लिखा है। ईद-उल-अजहा के लिए बकरा बाजार में बकरों की खरीदारी हो रही है। नौरोजाबाद के विंध्या कॉलोनी में पाला यह बकरा 1 साल और 3 माह का है। कॉलरी कर्मचारी मोहम्मद फारूख दावा कर रहे है कि अब तक कई लोगों ने संपर्क किया है। लगातार लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं। अभी तक 40 लाख की बोली लग चुकी है। बताया गया कि बकरे की नश्ल तोतापरी है। जिसकी कीमत मालिक मोहम्मद फारूख ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए रखी है। कर्मचारी मोहम्मद फारूख के अनुसार, बिलासपुर से आए लोगों ने 40 लाख अंतिम बोली लगाई थी। बाद में 70 लाख रुपए तक पहुंच गई थी। हालांकि मालिक ने एक करोड़ रुपए बताते हुए देने से मना कर दिया।
Published on:
14 Jul 2021 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
