
Three minors missing, police handed over to relatives
उमरिया/चंदिया. सप्ताह भर के अधिक समय से लापता तीन नाबालिको के पतासाजी में पुलिस को सफलता मिली है। बताया जाता है कि यह सभी लापता तीनों नाबालिक युवक सागर स्थित रेलवे पुलिस को मिले थे। जिसके बाद इन युवकों को जिला बाल कल्याण समिति सागर के सुपुर्द किया गया था। जिसके बाद इन्हें सागर स्थित संजीवनी आश्रम के सुपुर्द कर दिया गया था। चंदिया थाना प्रभारी अरुण सिंह परिहार ने बताया कि जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में परिजनों सहित पुलिस टीम को सागर के लिए रवाना किया गया था। सभी तीनों नाबालिक युवक हरि लाल पिता फूलचंद बैगा उम्र 12 वर्ष, रामप्रकाश पिता बिसाहू बैगा उम्र 8 वर्ष, अरुण पिता महेश बैगा उम्र 10 वर्ष को दस्तयाब किया गया। विदित हो कि बीते रविवार की शाम 22 अप्रैल को चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम झाला से संदिग्ध अवस्था में तीन नाबालिग युवक लापता हो गए थे परिजनों के द्वारा शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और अथक प्रयास के बाद करीब 10 दिन बाद युवकों को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया है।
चंदिया. स्थानीय थानान्तर्गत ग्राम देवरा में विवाहिता महिला से ससुराल वाले ने किसी बात को लेकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। फरियादी शिवानी बर्मन निवासी देवरा ने आशय की शिकायत दर्ज कराई है कि वह घरवालों को खाना परोस रही थी, इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जहां उसके साथ अंगत बर्मन, नन्कू बर्मन, ममता बर्मन द्वारा महिला से मारपीट करने लगे। इसी लेकर महिला ने शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज करते हुये मामले को विवेचना में लिया है।
अवैध शराब जब्त
उमरिया। कोतवाली पुलिस ने समीपी ग्राम तामन्नारा निवासी राजाराम सिंह गोंड़ के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए 06 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। पकड़ी गई शराब की कीमत 360 रुपए है। इसी तरह जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत दफाई निवासी रामू कोल पिता भद्दू कोल उम्र 20 साल के यहां छापामार कार्रवाई कर 25 पाव देशी शराब जब्त की।
Published on:
03 May 2018 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
