14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाघ ने किया हमला, जान बचाने पेड़ पर चढ़ गया युवक

धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत मुडग़ुड़ी गांव की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
Tiger attacked, young man climbed a tree to save his life

Tiger attacked, young man climbed a tree to save his life

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत मुडग़ुड़ी घघड़ार गांव में एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। किसी तरह खुद से बाघ से छुड़ाते हुए पेड़ पर चढ़कर उसने अपनी जान बचाई। बाघ के खौफ में रातभर पेड़ पर ही बैठा रहा। सुबह होने पर ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पैर व जंघा में चोट आई है। घायल का नाम कमलेश सिंह गोंड पिता मदन सिंह निवासी धावड़ा कालोनी उमरिया है। अस्पताल में भर्ती कमलेश के मुताबिक उसकी बहन का घर घघड़ार गांव में है। मुडग़ुड़ी का यह क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन धमोखर के अंतर्गत आता है। युवक के मुताबिक वह बहन के घर से रात में वापस उमरिया लौट रहा था। जंगल के बीच पैदल इस उम्मीद से जा रहा था कि किसी बाइक से मदद मिल जाएगी। इसी बीच रास्ते में तीन शूकर मिले जिनका पीछा बाघ कर रहा था। यह देखकर कमलेश भागने लगा। इतने में पीछे से बाघ ने पंजा मारकर उसे जख्मी कर दिया। फिर भी उसने संयम नहीं खोया और समीप के एक पेड़ में चढऩे में सफल हो गया। रात में कुछ देर रात तक बाघ वहीं पेड़ के नीचे बैठा रहा। काफी अंधेरा होने के कारण नीचे कुछ दिख नहीं आ रहा था। कोई राहगीर भी वहां से नहीं निकला। मदद के इंतजार में सुबह हो गई। दिन निकलने के बाद युवक पेड़ पर चढ़े-चढ़े मदद की गुहार लगाता रहा। सुबह कुछ ग्रामीण आए और उसे पेड़ से उतारकर अस्पताल भेजा।