27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमोखर रेंज में बाघिन की दहशत ग्रामीणों ने घेरा वन कार्यालय

अवैध उत्खनन करते छह ट्रैक्टर पकड़ाए

2 min read
Google source verification
Tigers of Tigers in Dhomohar Range Villagers Scope Forest Office

Tigers of Tigers in Dhomohar Range Villagers Scope Forest Office

उमरिया. बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के बफर जोन की बाघिन के आंतक से आक्रोशित ग्रामीणों ने धमोखर रेंज कार्यालय का गुरूवार को घेराव किया। ग्रामीणों ने बताया कि तीन शावकों के साथ टी-43 नामक बाघिन ग्रामीणों पर हमला कर रही है। बताया गया है कि धमोखर रेंज के बरदौहा, कोडार, बरतराई सहित आधा दर्जन गांव में बाघिन की दहशत से लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बाघिन को इलाके से दूर ले जाने की मांग की है। बताया गया है कि बाघिन अब तक दर्जनों ग्रामीणों को दौड़ा चुकी है। बताया गया है कि बच्चों के जन्म देने के समय साल भर पहले भी एक बाघिन ने इलाके में आतंक मचाया था। जिस पर प्रशासन को उस समय सावधानी के लिए धारा 144 लगानी पड़ी थी।
चंदिया. थानांतर्गत उंडा घाट पर रेत का अवैध उत्खनन करते हुए आरोपी सहित छह ट्रेक्टर चंदिया पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस के अनुसार आसपास कोई रेत खदान भी नहीं है, इसके बावजूद भी इन टे्रेक्टरों से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने घटना स्थल पर गुरूवार की दोपहर तीन बजे दलबल के साथ दबिश देकर सभी आरोपियों सहित टे्रक्टरों को थाने में खड़ा कराया। पुलिस ने उक्त ट्रेक्टरों पर धारा १०२ पर कार्यवाही करते हुए मामला खनिज विभाग की ओर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजने का प्रकरण तैयार किया है। पुलिस बल उपनिरीक्षक एनएन प्रजापति, सहायक उपनि. कमल दिवान, सहायक उपनिरीक्षक रतिया साकेत, प्रधान आरक्षक विष्णु दत्त, दिनेश तिवारी, विनोद पाण्डेय, आरक्षक सतेन्द्र गर्ग, प्रमेाद जाटव, ब्रजलाल की सक्रिय भूमिका रही।

नाबालिग को अगवा करने पर मामला दर्ज
उमरिया. जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम खलौंध में अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है जानकारी मुताबिक फुल्ली पति सोहन कोल द्वारा बुधवार को थाना में शिकायत दर्ज कर बताया कि 7 मई को 2 बजे उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 366 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
सट्टा पट्टी काटते आरोपी गिरफ्तार
उमरिया. जिले के पाली थाना अंतर्गत मठार में बुधवार को 10 बजे सट्टा पट्टी काटते पाए जाने पर राजेश पिता गिरजा सोनी को पकडक़र उसके कब्जे से 520 रुपये नगद 3 अदद सट्टा पर्ची पेन जप्त कर उसके विरुद्ध 4 क सट्टा एक्ट का मामला कायम किया है।