
मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति शुभ रहेगी, कन्या राशि वालों के दांपत्य जीवन में तनाव आ सकता है
उमरिया। ग्रहों की चाल के अनुसार राशिफल बदलता है। मेष राशि वालों के लिए आज आर्थिक स्थिति शुभ रहेगी। वृषभ राशि वालों का अटका हुआ काम पूरा होगा। कर्क राशि वालों को काम के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती है। पं आनंद शास्त्री से जानें आज का राशिफल
मेष
मेष राशि के लोगों की आर्थिक स्थति शुभ रहेगी. आज आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ बाहर घूमने का प्लान कर सकते हैं. आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. कुछ बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसेआप सफलतापूर्वक निभा लेंगे.
वृषभ
वृषभ राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. अपने ऑफिस और पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाएं. कोई नया प्रयोग करने में सफलता मिल सकती है. कोई काम काफी समय से अटका हुआ है तो वह आज पूरा हो जाएगा.
मिथुन
मिथुन राशि के लोगों का दिन शानदार रहेगा. आज इच्छाएं पूरी हो जाएंगी. किसी काम को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है. नए काम को सावधानी पूर्वक शुरू करें तो अच्छा रहेगा.आपका पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी.
कर्क
कर्क राशि के लोगों को आज काम के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. परिवार में बड़ों का साथ और आशिर्वाद बना रहेगा. परिवार में कुछ घरेलु कलह को लेकर तनाव बढ़ सकता है. यह समय कोई कठोर निर्णय लेने का हो सकता है.
सिंह
सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आज आपका आत्मविश्वास आपकी ताकत बनेगा और सभी काम अच्छे से पूरा कर पाएंगे. समाज में आपका सम्मान बढ़ सकता है. कार्य में कुछ नया बदलाव करेंगे तो लाभ मिल सकता है. साथ ही पारिवारिक मामलो में सावधानी से निर्णय लें.
कन्या
कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन संघर्ष भरा रहेगा. ऑफिस के सहयोगियों से किसी पुरानी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है. दांपत्य जीवन में तनाव आ सकता है, इसलिए अपने लाइफ पार्टनर के साथ वक्त बिताएं और एक-दूसरे को समझें. संतान को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी.
तुला
तुला राशि के लोगों का आज दिन शानदार रहेगा. ऑफिस में काम करने वालों की आज उनके बॉस तारीफ कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने की कोशिश करें. जो भी काम करेंगे उनमें सफलता मिलेगी और परिणाम आपके अनुकूल रहेंगे. पैसा कमाने के लिए थोड़ी और ज्यादा मेहनत करना शुरू कर दें.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लोगों का दिन अच्छा रहेगा. परिवार में आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे आप बखूबी निभा पाएंगे. थोड़ी सावधानी से पैसा खर्च करें क्योंकि अनावश्यक खर्चा बढऩे के पूरे आसार हैं. घर में ज्यादा परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश और उसका ख्याल रखे.
धनु
धनु राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज धनु राशि के लोगों को नौकरी में सफलता मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत है.
मकर
मकर राशि के लोगों का दिन अच्छा रहेगा. आज आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी.अगर नया कारोबार शुरू किया है तो उसमें सफलता मिलेगी. माता-पिता से संबंध मधुर होंगे और परिवार में सब कुछ अच्छा रहेगा.
कुंभ
कुंभ राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति आज मजबूत हो सकती है. कारोबार का विस्तार होगा. मेहनत करते रहें अच्छा फल जरूर मिलेगा. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएं. परिवार में बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता हो सकती है.
मीन
मीन राशि के लोगों के लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है. आज आप जो भी बात करें सोच-समझ कर करें और कोई भी फैसला जल्दबाजी में करने से बचें. स्वास्थ्य को लेकर भी आज आप चिंतित रहेंगे.
Published on:
11 Jun 2019 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
