
crime
बिरसिंहपुर पाली. पहले शादी लगी। फिर युवती के भाई की अचानक हत्या हो गई। इस बीच लड़के ने पीडि़ता से शारीरिक संबंध बनाए। अब जब युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी शादी से इंकार कर रहा है। मामले में पुलिस से शिकायत कर न्याय की मांग की गई है। पाली थानांतर्गत मेढकी गांव में एक 25 वर्षीय युवती की शादी शहडोल खैरहा निवासी आरिफ पिता महबूब खान के साथ लगी थी। दोनो परिवार के बीच शादी संबंध को लेकर बात तय हो गई। इसी दौरान वधु पक्ष में लड़की के भाई की अचानक मौत हो गई। इस दरमियान होने वाले पति पत्नी दोनो नजदीक आ गए और संबंध शारीरिक भी स्थापित हो गए। परिणाम स्वारूप पीडि़ता गर्भवती हो गई लेकिन जब जीवन थामने की बारी लड़के की आई तो उसने आनाकानी शुरू कर दी। शादी टूटते हुए सामाजिक प्रतिष्ठ जाते देख अब पीडि़त पक्ष ने पुलिस ने जांच और कार्रवाई की मांग की है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
