
Train ticket will not be available in the station, if caught then pay the fine,Train ticket will not be available in the station, if caught then pay the fine
बिरसिंहपुर पाली. वर्तमान में बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन में टिकट ना मिलने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन में टिकट न मिलने का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। जहां कंप्यूटर खराब है जिसकी वजह से लोगों को टिकट नहीं मिल पा रही है। लोगों को बिना टिकट यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं टिकट न मिलने के कारण यात्रियों को यह डर भी सता रहा है कि बिना टिकट के टीसी उन्हें पकड़ न ले।
सवाल यह उठता है कि आखिर बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन जिन लोगों को यात्रा करना है तो वह टिकिट कहां से लाएं। अगर उनके पास टिकिट नहीं मिलेगा तो टीसी उसका चालान बना देगा। यह बात टीसी को कौन बताएगा। अगर रेलवे स्टेशन का कम्प्यूटर खराब है तो उसे विभाग ने बनवाया क्यों नहीं। यह गलती किसकी है। रेल यात्रियों की मानें तो उनका कहना है कि यहां टिकिट नहीं दी जा रही है। कई बार उन्हें बिना टिकिट ही यात्रा करनी पड़ रही है। कई बार यहां के स्टेशन मास्टर को श्किायत भी की जा चुकी है, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं दिख रहा है। इस वजह से वे बिना टिकिट ही यात्रा करते हैं।
Published on:
21 May 2023 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
