15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांगों को दी ट्राइसाइकिल और मेधावी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण

सर्वोदय महिला समिति ने जोहिला क्षेत्र में विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का किया आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Tricycles given to Divyang and study material distributed to meritorious students

Tricycles given to Divyang and study material distributed to meritorious students

उमरिया. श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं सर्वोदय महिला समिति जोहिला क्षेत्र की अगुवाई में विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन जिला क्षेत्र में किया गया। श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर की अध्यक्ष पूनम मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी टीम के साथ उपस्थित रहीं। नौरोजाबाद में सर्वोदय महिला समिति जोहिला क्षेत्र की ओर से संचालित कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण कर सिलाई, बुनाई, कढ़ाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रतिभागियों को सुहाग सामग्री, लंच पैकेट वितरित किए। श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा ने नवोदय विद्यालय में आगामी प्रवेश परीक्षा की दृष्टि से आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बालकों एवं बालिकाओं को पाठ्य सामग्री एवं बैग वितरित किए। कार्यक्रम के अगले चरण में दिव्यांग जनों सोहनलाल एवं नईस को ट्राईसाइकिल का वितरण किया। इसके बाद जीएम कॉम्प्लेक्स के सामुदायिक भवन परिसर स्थित उद्यान में फलदार पौधे लगाए गए। आश्रम में वाटर कूलर किया लोकार्पित एसईसीएल जोहिला क्षेत्र अंतर्गत मां ज्वाला उचेहरा मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना पश्चात कन्याओं एवं नि:शक्त जनों को प्रसाद वितरण के साथ फल एवं खाद्य सामग्री पैकेट वितरित किए। इसके बाद अमोलेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर श्री भगत गिरि जी महाराज बच्चू बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी संतों को अंग वस्त्र प्रदान किए। आश्रम में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए वाटर कूलर का अनावरण किया। आश्रम में पंखा, ट्यूबलाइट आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस दौरान रीताजली पाल, संगीता कापरी, राजी श्रीनिवासन, शारदा आचार्या, रोजी कुमार, सरोज कासलीवाल, मीनाक्षी तिवारी, अनीता सलडाना आदि मौजूद रहे।