24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत

तेज आंधी-बारिश से टूटा बिजली का तार

less than 1 minute read
Google source verification
Two cattle died due to electrocution

Two cattle died due to electrocution

उमरिया. 11 हजार केवी की तार की चपेट में आने से दो बैलों की घटना स्थल पर मौत हो गई। बैल ग्राम अमहा निवासी कंधई पिता महादेव सिंह के बताए जा रहे हंै। जनपद सदस्य निवेदन सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे की है। गांव के मवेशी जंगल की ओर गए थे। लदेरा और नया गांव अमहा के बीच गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत प्रवाहित तार अज्ञात कारणों से टूट गई। इसकी चपेट में आने से दो मवेशी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि हादसे के दौरान गांव की कुछ महिलाएं घटना स्थल से महज 10 फिट दूर ही महुए के पेड़ के नीचे वनोपज एकत्रित कर रही थी। वे हादसे में बाल-बाल बच गई। विदित हो कि सोमवार को हुई तेज़ बारिश और हवा से क़ई जगह बिजली की तार टूट गए हैं। वहीं क़ई जगह पेड़ भी धराशायी हुए हैं।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत
नौरोजाबाद थाना अंतर्गत छांदाकला डोगरी टोला में गत दिवस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।
मृतक महिला का नाम कलसी बाई कोल पति स्व. कंधईया कोल उम्र 80 साल निवासी छांदाकला डोंगरीटोला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। विवेचना की जा रही है।