
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं, शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश
जनसुनवाई में आवेदन करते हुए चंदिया के नत्थू लाल ने बताया कि आवेदक के पिता ने 0.267 हेक्टेयर ग्राम सनपुर तहसील चंदिया की भूमि को वर्ष 1977 में रजिस्ट्री से खरीदा था। अब 44 वर्ष बाद उसके चाचा ने अपना नाम राजस्व कर्मचारियों से मिलकर चढ़वा लिया है तथा अब बेदखली पर अमादा है।
आवेदक ने बताया कि वह बेदखली आदेश के विरूद्ध अपील पेश कर चुका है। अपील में स्टे आवेदन पत्र पर सुनवाई नहीं हो पाई है उसके वकील अधिवक्ता संघ का चुनाव लड़ रहे है। उसने कहा कि जब तक अपील का फैसला अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ द्वारा नहीं किया जाता है तब तक बेदखली की जारी नोटिस पर तत्काल रोक लगाने मांग की है।
इसी तरह जनसुनवाई में जिले के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण के लिए आवेदन संबंधित विभाग की ओर प्रेषित किया। मुन्नी बाई चंदवार ने भूमि के सीमांकन की पुष्टि कराने, कपूर वासुदेव ग्राम महरोई ने आधार कार्ड परिचय पत्र बनाने, धीरा बैगा ग्राम धनवाही ने भूमि पर कब्जा होने, अमृत लाल चैधरी ग्राम परासी ने पुत्री को अनुसूचित जाति जन जाति छात्रावास की सुविधा दिलाने, हरिशरण पटेल निवासी ग्राम पंचायत टिकुरीटोला ने पानी की निकासी के लिए पुलिया का निर्माण कराने, सरिता तिवारी वार्ड नंबर 6 नगर परिषद मानपुर ने रास्ते में किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने, नारायण यादव ग्राम पंचायत रथेली ने गरीबी रेखा में नाम जोडऩे तथा रंजना महोबिया ग्राम परासी ने आधार कार्ड में जन्म तिथि सही कराने संबंधी आवेदन दिया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, सीईओ जनपद पंचायत करकेली हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
11 Jun 2025 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
