26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात युवकों ने रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी को धमका कर निकलवा लिए 10 लाख रुपए

ग्राम धनवाही के पीडि़त परिवार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

2 min read
Google source verification
Unidentified youths threatened a retired railway employee and extorted Rs 10 lakh from him

Unidentified youths threatened a retired railway employee and extorted Rs 10 lakh from him

उमरिया. कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धनवाही लूट का नए तरह का मामला सामने आया है। पहले बदमाशों ने जेसीबी मशीन से खेत की मेढ़ बनाई, फिर मामले में फंसाने की धमकी देते हुए रिटायर्ड रेलवे कर्मी के बैंक खाते से 10 लाख रुपए निकलवा लिए। घटना 14 सितंबर की बताई जा रही है। छह दिन बाद 20 सितंबर को परिजनों ने भरौली चौकी में मामले की शिकायत दर्ज कराई। वहीं शनिवार को कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गंगा राम पिता स्व. बसाहु यादव उम्र 60 वर्ष के साथ यह घटना हुई है। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। पीडि़त रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को दो अज्ञात युवक धनवाही स्थित घर आकर खेत में जेसीबी मशीन से खेत बनाने की बात कह रहे थे। एक दिन बाद बिना बताए खेत में जेसीबी की मदद से मेढ़ आदि बनाकर चले गए। 14 सितंबर को आकर कहने लगे कि आपके खेत में जिस जेसीबी मशीन से काम किया था, वह रेलवे की थी। आप और हम फंस गए हैं। इस दौरान घर पर दो बाइक से चार अज्ञात युवक आ गए। उन्होंने कहा कि बड़े साहब हाइवे स्थित मोड़पर हंै, चलो बात कर लेते हैं, कुछ रास्ता निकल जायेगा। दो अज्ञात युवक पीडि़त वृद्ध को बाइक में बैठाकर सड़क पर ले आए। यहां चार पहिया वाहन में तीन अन्य लोग मौजूद थे। पीडि़त वृद्ध के दामाद अमरनाथ यादव निवासी जमुनिया की माने तो चार पहिया वाहन में बैठे अज्ञात लोग धमकी देने लगे। पहले 45 लाख की डिमांड की गई और फिर 10 लाख में पूरे मामले को खत्म करने की बात तय हो गई। जब पीडि़त ने पैसा नहीं होने की बात कही तो घर पर मौजूद पत्नी को जान से खत्म करने की धमकी देने लगे।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा युवक

14 सितंबर को पीडि़त वृद्ध को दो अज्ञात युवक सेंट्रल बैंक ले गए और वहां से खाते से पूरी रकम निकालकर चंपत हो गए। उनका यह भी कहना है कि बैंक के अंदर एक अज्ञात युवक पीडि़त के साथ मौजूद था, जो बैंक की सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है। शनिवार को पीडि़त पक्ष देर शाम कोतवाली पहुंचा और थाना प्रभारी राजेश मिश्रा से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी दी है। थाना प्रभारी ने अविलंब इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले के विवेचना के निर्देश दिए हैं।