
Unknown driver hit bike rider, youth died
उमरिया. जिले के पाली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी घुनघुटी क्षेत्र के मोर्चा फाटक और घुनघुटी के बीच अज्ञात वाहन ने रात 8 से 9 बजे के आसपास बाइक सवार को ठोकर मार दी। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घुनघुटी चौकी प्रभारी ने बताया कि शहडोल जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम नवलपुर निवासी 25 वर्षीय युवक किशन बर्मन पिता गुड्डू बर्मन बाइक क्रमांक एमपी 18 एमक्यू 4378 से उमरिया जिले के चंदिया बारात में शामिल होने जा रहा था।
एनएच 43 के निर्माणाधीन सड़क में अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मारी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है। बताया जाता है उक्त वाहन की रफ्तार अधिक होने के कारण घटना हुई है। वाहन चालकों में रफ्तार का शौक ही लोगों को भारी पड़ रहा है। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके चलते वाहनों की कमी देखी जा रही है। जिसके कारण वाहन चालकों को आराम नहीं मिल पा रहा है। यह भी हादसों की एक बड़ी वजह है।
Published on:
23 May 2023 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
