20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां मन किया वहीं सजा दी सब्जी मंडी, हर दिन लग रहा जाम

सब्जी मंडी में आवारा मवेशियों के कारण होती परेशानी

2 min read
Google source verification
Vegetable market punished wherever I wanted, jammed every day

Vegetable market punished wherever I wanted, jammed every day

उमरिया. शहर की संकरी रोड में दोनों तरफ सब्जी की दुकानें, ठेले वाले यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं। काली मंदिर से लेकर जयस्तम्भ चौक, गांधी चौक, नगरपालिका चौक, चौपाटी के सामने सब्जी विक्रेताओं का जमावड़ा रहता है। 38 फिट की रोड में डिवाईडर भी लगा है। ऐसे में दुपहिया, चार पहिया वाहनों का यहां से निकलना एवरेस्ट पर चढऩे के समान रहता है। रविवार को बाजार के दिन यहां और भी हालत खराब हो जाते है। चारों दिशाओं से आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। नगरपालिका द्वारा गड्ढे पर आधी अधूरी सब्जी मंडी बनवाई गई थी जिसमें दो चार चबुतरे भी हैं, लेकिन बरसात में यहां पानी भर जाता है। यहां बिना शेड के तपती धूप में खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर हैं। कई बार जिला प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को यहां से हटाकर नई सब्जी मण्डी भेजा भी है पर दो तीन बाद फिर वही रवैया हो जाता है। सब्जी मण्डी की वजह से यहां आवारा मवेशी घूमते रहते हैं। इन आवारा मवेशियों के कारण यहां आए दिन दुर्घटना का भी खतरा मंडराता रहता है। कई बार आवारा मवेशी यहां सब्जी खरीदने वालों को घायल भी कर चुके हैं। बताया गया कि सब्जी विक्रेता बची हुई सब्जियों को नाली में फेंक देते है जिससे नाली तो जाम होती ही है और प्रदूषण भी फैलता है। प्रदूषण के कारण यहां आसपास रहने वाले रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सब्जी विक्रेता चांदनी का कहना है कि यदि नयी सब्जी मंडी में प्लेटफार्म व शेड लग जाए और सभी वहां पर सब्जी बेचेंगे तो हम भी वहां जाएंगे। हमने कई बार जिला प्रशासन के कहने पर वहां अपनी दुकान लगाई लेकिन वहां कोई आता नहीं। इसलिये हमें घाटा होता हैं हम गरीब क्या करें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशीकपूर गढपाले ने कहा कि जल्द ही आवारा मवेशियों को गौशाला में रखने की व्यवस्था कराई जाएगी। नयी सब्जी मंडी का ठेका रीवा के एक ठेकेदार को दिया गया है। शीघ्र ही सर्वोतम रूप से व्यवस्थित सब्जी मण्डी का निर्माण होगा जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुधर जाएगी।