VIDEO : टाइगर ने रोका ट्रैफिक, गाड़ियों में सांसें थामकर बैठे रहे लोग
उमरिया. शहपुरा-उमरिया रोड पर एक बाघ (TIGER) ने ट्रैफिक जाम कर दिया। टाइगर रोड पर आकर बैठ गया और जैसे ही रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर बाघ पर पड़ी तो उनकी सांसें रुक गई। गाड़ियों के पहिए थम गए और लोग सांसें रोककर अपनी अपनी गाड़ियों में बैठे रहे। काफी देर तक टाइगर रोड पर बैठा रहा जिसके कारण गाड़ियां खड़ी रहीं। उमरिया जिले के घुनघुटी क्षेत्र के ग्राम ममान के पास की ये घटना है। बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र नजदीक होने के कारण लगातार यहां बाघों का मूवमेंट रहता है।