24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

woman fight tiger : पति को बचाने ‘शेरनी’ बनी पत्नी, हिम्मत देखकर डरकर भागा टाइगर

woman fight tiger : पति पर झपटा बाघ तो शोर सुनकर दौड़ती पहुंची पत्नी, सुहाग को बचाने टाइगर से भिड़ गई और बाघ को खदेड़ दिया। पति को घायल हालत में लाया गया अस्पताल।

2 min read
Google source verification
umaria.jpg

woman fight tiger पति की जान बचाने के लिए पत्नी का टाइगर से भिड़ जाने का मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले गांव का है जहां टाइगर ने मवेशी चराकर लौट रहे एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बुजुर्ग की चीख सुनकर उसकी पत्नी दौड़ते हुए मौके पर पहुंची पति को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ गई। पत्नी की हिम्मत के आगे टाइगर को हार माननी पड़ी और वो उल्टे पांव जंगल में भाग गया। वहीं टाइगर के हमले में महिला का पति गंभीर रुप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौत के मुंह से खींचा सुहाग
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में बसे बड़खेड़ा गांव का 62 वर्षीय बुजुर्ग रामशरण बैगा दमना बीट के पहड़िहा हार से मवेशियों को चराकर वापस ला रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाए बैठे टाइगर ने अचानक उस पर हमला कर दिया। बाघ के हमला करते ही रामशरण ने खुद को बचाने की कोशिश की और शोर मचाया। रामशरण की पत्नी पास ही एक खेत में धान का रोपा लगा रही थी। उसने जैसे ही पति के चीखने की आवाज सुनी वो दौड़ते हुए पहुंची और पति की जान बचाने के लिए टाइगर से भिड़ गई ।

यह भी पढ़ें- पत्नी ने परफ्यूम लगाया तो पति ने मार दी गोली, पढ़ें पूरी खबर

काफी देर तक किया संघर्ष
बताया गया है कि पति रामशरण की जान बचाने के लिए पत्नी काफी देर तक टाइगर और पति के बीच ढाल बनकर खड़ी रही। बाघ से संघर्ष किया और पत्नी की हिम्मत के आगे बाघ को हार माननी पड़ी। घटना में रामशरण को गंभीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस तरह से सावित्री अपने पति के प्राण यमराज से वापस लेकर आई थी उसी तरह से इस महिला ने भी अपने सुहाग को मौत के बचाया है जिसकी इलाके में काफी चर्चा हो रही है और लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ