
Worker's death in Kanchan open mine
उमरिया. जोहिला एरिया अंतर्गत कंचनपुर खुली खदान में बुधवार को देर रात करीब 11 बजे क्लीनर संतलाल पिता रामस्वरूप उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम परसेल की वाहन चालक की लापरवाही से हादसे में मौत हो गई है।
मृतक एसटीसी कम्पनी मे कार्यरत था। मृतक का नाम सन्तराम पाल पिता राम स्वरूप पाल उम्र 22 वर्ष निवासी परसेल बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया कि कंचन पिकप वाहन नंबर एमपी 65 जीए 0307 से डीजल लेकर खदान के अंदर मशीनों में डीजल डालने के लिए जा रहा था, तभी अचानक ढाल में पहुंचते ही पिकप वाहन चार पांच गुलाटी खाते हुये करीब 50 फिट नीचे चला गया। जिसमें सवार मैकेनिकल लाईन हेल्फर पिकप में फंस गया। इस घटना से संतराम पाल का पूरा सिर कुचल गया और मौके पर ही संतराम की मौत हो गई। कुछ लोंगो ने बताया की पिकप को कंपनी का सुपर वाइजर राजेश यादव चला रहा था। संत राम पाल के पिता ने बताया की उनका पुत्र लगातार 48 घंटे से काम कर रहा था, संतराम पाल के साथियों के अनुसार कंपनी की धमकी देने के कारण ही संतराम लगातार काम कर रहा था। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब संतराम पाल की मौत मौके पर ही हो गई तो उसके परिजनों को तुरंत ही सूचना क्यों नहीं दी गई और संतराम पाल के बॉडी को खदान से क्यों निकाला गया। बताया गया कि एसईसीएल हॉस्पिटल के एम्बुलेन्स में उमरिया हॉस्पिटल ले जाया गया। शायद कंपनी और कालरी प्रबंधन का उद्द्देश्य यह रहा कि इस पूरे मामले को खदान परिसर के बाहर दिखाया जाए। मौके पर पहुंचे बांधवगढ़ विद्यायक शिवनारायण सिंह ने मृतक के परिजनों सांत्वना दी, साथ ही नौरोजाबाद टीआई, पाली टी आई ने अपने दल बल के साथ पहुंचे। जहां आक्रोशित भीड़ को अपने नियंत्रण में लिया।
बिरसिंहपुर पाली. जिले में एसएफडी विकसार्थ विद्यार्थी द्वारा चार दिवसीय शिविर का शुभारंंभ किया गया। जो 4 मई तक चलेगा। यह शिविर घुनघुटी व सुन्दरदादर में लगाया गया है। जिसमें अमरकंटक व शम्भूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के छात्र हिस्सा ले रहे है। जिसमें क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री चेतस का आगमन भी होगा। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अनुभूति शहरी छात्रों को कराना है ताकि वह गांव का परिवेश रहन सहन, खान पान, ग्रामीण सभ्यता, खेती व उनके बारे में जान सके व गांव की ओर वे आकर्षित हो। सुबह गांव में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसके अलावा बाहर के आये छात्र गांव में जाकर उनके बारे में जानकारी ले रहे है। शिविर में मुख्य रूप से नीलेश सिंह, उदय नारायण साहू, नितिन, प्रवीण तिवारी, देवेंद्र पनिका, पीयूष चौबे, अतुल तिवारी, गजेंद्र पटेल, हिमांशु तिवारी, आकाश तिवारी, उत्कर्ष माथुर तथा विश्वविद्यालय से आये हुए कई छात्र व ग्रामीणजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Published on:
04 May 2018 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
