18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता की तकलीफों को पुरजोर तरीके से उठाएं कार्यकर्ता

राष्ट्रीय सचिव ने ली पदाधिकारियों की बैठक

2 min read
Google source verification
Workers should vigorously raise the problems of the public

Workers should vigorously raise the problems of the public

उमरिया. भाजपा की जनविरोधी नीतियों से चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। बेरोजगारी और मंहगाई से लोग परेशान है। इसका निदान करने की बजाय केन्द्र सरकार वर्षो की मेहनत से बनी बेशकीमती सरकारी संपत्तियों को उद्योगपति को बेंच रही है। ऐसे मे पूरे देश की निगाह कांग्रेस पर है। पार्टी के हर कार्यकर्ता की यह जिम्मेदारी है कि वह जनता की तकलीफों को पुरजोर तरीके से उठाये और इस कुशासन का पुरजोर तरीके से विरोध करे।
जिन्हें चुनाव लडऩा है वह जनता के बीच रहें
इस आशय के विचार कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने जिला संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जिन्हे चुनाव लडऩा है वह जनता के बीच मे रहें। इस मौके पर उन्होने सदस्यता अभियान मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आहवान करते हुए कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। होटल बांधवगढ़ पैलेस मे आयोजित जिला पदाधिकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि जिले की जनता सत्तापक्ष से कहीं ज्यादा विपक्ष मे बैठी कांग्रेस पर यकीन करती है। पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के इस विश्वास को कायम रखते हुए और भी सक्रिय होकर कार्य करें। उन्होने कहा कि संगठन की मजबूती प्रत्येक कांग्रेसजन का लक्ष्य होना चाहिये। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर के मुख्य अतिथ्यि मे आयोजित बैठक मे जिले के कोने-कोने से कार्यकर्ता पहुंचे।
ये रहे मौजूद
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, रामकिशोर चतुर्वेदी, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, सुरेश सिंह, लालबहादूर सिंह, मयंक सिंह, ललन सिंह, सुखराज सिंह, अनिता सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, शकुंतला ध्रुर्वे, उदय प्रताप सिंह, रघुनाथ सोनी, प्रवक्ता अशोक गौटिया, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, सुभाषनारायण सिंह, इंजी.विजय कोल,असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निरंजन प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, ताजेन्द्र सिंह, मोहित सिंह, राजीव सिंह बघेल, शिशुपाल यादव आदि बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।