प्रदेश सरकार की मंशानुसार हर माह के प्रत्येक शुक्रवार को युवा संगम रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार से जुडऩे के लिए युवा संगम रोजगार मेला सुनहरा अवसर है। मेले के माध्यम से युवा अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हंै। उक्त आशय के विचार डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर कलसी ने आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में आयोजित युवा संगम रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि युवा अपनी योग्यता अनुसार रोजगार से जुडकऱ अपनी जीविकोपार्जन करें तथा अपने चित परिचितों को भी युवा संगम रोजगार मेले की जानकारी प्रदाय करते हुए उन्हें भी रोजगार से जोड़ें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श महाविद्यालय के प्रोफेसर अभय पांडेय ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम रोजगार मेला किसी वरदान से कम नही है। जहां विभिन्न कंपनियां एक छत के नीचे उपस्थित रहकर सभी का साक्षात्कार करती है और उन्हें योग्यता अनुसार रोजगार मुहैया कराती हैं। उन्होने उपस्थित जनों से आग्रह करते हुए कहा कि काम के साथ साथ अपने अंदर हुनर को पैदा करें, यदि आपके पास हुनर रहेगा तो जीविकोपार्जन करने मे किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक कदम सरकार ने बढ़ाया है, जरूरत है एक कदम आपको बढ़ाने की। जिला रोजगार अधिकारी अमन दुबे ने कहा कि माह के तीसरे शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न कंपनियों को बुलाया जाता है। युवक एवं युवतियां कंपनी व्दारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन करते हुए रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
मेले में मोबाइल प्ले में 37 युवाओं को, प्रथम एजुकेशन जबलपुर में 20 युवाओ को तथा सहयोग माइक्रो फायनेंस कंपनी दिल्ली में 10 युवाओं को रोजगार दिलाया गया। मेल में एलआईसी उमरिया, रिलायंस उमरिया की कंपनी ने प्रतिभाग किया। मेले में भाग लेने आए युवक , युवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी स्वास्थ्य विभाग की टीम व्दारा किया गया। इस अवसर पर नियाज अहमद अंसारी, गरिमा शुक्ला, जिला समन्वयक आर के एस के बुद्धराम रहंगडाले, आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र से नवीन कुमार दुबे, जिला प्रबंधक सीएससी राज कुमार कुशवाहा सहित युवक एवं युवतियां उपस्थित रही।
Published on:
21 Jun 2025 03:55 pm