बच्चे देश का भविष्य हैं। शिक्षा से ही विकास के व्दार खुलते हैं। बच्चों के कल्याण एवं उनकी बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार निरंतर रूप से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ शिवनाराण सिंह ने पीएम श्री बालक उमावि उमरिया में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों के सपनों को पंख लग गए हैं। उनकी प्रतिभाओं को सम्मान मिला है। प्रदेश सरकार द्वारा मनपसंद लैपटॉप खरीदने बच्चों के खाते में राशि अंतरित की गई है। लैपटॉप का उपयोग बच्चे अपनी पढ़ाई में करें और उच्च पदों में पहुंचकर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम के दौरान जिले के 429 बच्चों के खाते में 25 हजार रूपये के मान से 10,725,000 रूपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित हुई है , जिनमें छात्राओं की संख्या 233 एवं एवं छात्रों की संख्या 196 है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि बच्चे अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए उसकी तैयारी करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर बच्चों के भविष्य को सजाने एवं संवारने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। सभी बच्चे योजनाओं का लाभ उठाएं और आगे बढ़ें। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के रिजल्ट में उत्तरोत्तर प्रगति हुई है। प्रगति के लिए समय समय पर शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का परिणाम रहा कि इस वर्ष जिले का रिजल्ट पांच सालों में सर्वोत्तम रहा। उन्होंने कहा कि मेहनत के माध्यम से सफलता को अर्जित किया जा सकता है। आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप के लिए 25 हजार रूपये की राशि छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नही है। आप सभी का भी कर्तव्य है कि मन लगाकर पढ़ाई करें और उच्च पदों पर पहुंचकर अपने माता, पिता , स्कूल का नाम रोशन करें। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिले में देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम के अंत में सौम्या सिंह, हीनू पाल, अमन गुप्ता, हिमांशु राय को मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों व्दारा 25-25 हजार रूपये का प्रतीक स्वरूप डमी चेक प्रदान किया गया।
Published on:
05 Jul 2025 03:54 pm