5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘विराट’ रिकार्ड्स के नाम हो गया पहला टेस्ट

सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला 2016 में जमकर बोल रहा है। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो कोहली के बल्ले से रन बनने की रफ्तार कम नहीं हो रही है

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jul 23, 2016

Virat kohli

Virat kohli

एंटीगा। सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला 2016 में जमकर बोल रहा है। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो कोहली के बल्ले से रन बनने की रफ्तार कम नहीं हो रही है। मार्च-अप्रैल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर थे। टी-20 वर्ल्ड कप में खेले पांच मैचों में इन्होंने तीन अर्धशतक लगाकर कुल 273 रन बनाए। इसके बाद आईपीएल में भी कोहली धुआंधार फॉर्म में रहे। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करने वाले कोहली ने 16 मैचों में 81.08 के औसत से 973 रन बनाए थे। उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक लगाए। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के बाद सीधा सबसे बड़ा फॉर्मेट खेलने उतरे कोहली का धूम-धड़ाका यहां भी जारी है। एंटीगा टेस्ट कोहली के 'विराट' रिकार्ड्स के नाम हो चुका है।

-21 जुलाई को कोहली ने टेस्ट में 12वां शतक लगाया। इससे पहले वनडे का 12वां शतक भी कोहली ने 21 जुलाई को ही लगाया था
-19 वें भारतीय बल्लेबाज बने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले। सभी फॉर्मेट में मिलाकर 12 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले 8वें भारतीय
-18 पारियों में कोहली ने कप्तान रहते हुए टेस्ट में 1000 रन पूरे किए। धौनी ने भी इतनी पारियों में 1000 पूरे किए थे। गावस्कर 14 पारियों में एक हजारी बने थे।
-05 टेस्ट शतक कप्तान रहते विदेश में लगाने के मोहम्मद अजहरु²ीन के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की।
-03 नंबर पर आ गए हैं कोहली वेस्टइंडीज में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले विदेशी कप्तान के रूप में
-1997 में अंतिम बार किसी भारतीय कप्तान ने विदेश में 150 रन से ज्यादा की पारी खेली थी
-2013 में चेतेश्वर पुजारा (204 रन) ने भारत के लिए इससे पहले अंतिम दोहरा शतक लगाया था
-37 अंतरराष्ट्रीय शतक 276 पारी में पूरे कर विराट ने सचिन तेंदुलकर (294) को पछाड़ा

भारत मजबूत स्थिति में
कप्तान विराट कोहली (200 ) के शानदार दोहरे शतक और उनकी आर अश्विन के साथ 168 रनों की साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन पांच विकेट खोकर 475 रन बना लिए थे। समाचार लिखते समय अश्विन नाबाद 94 और रिद्धिमान साहा नाबाद 40 रन बनाकर खेल रहे थे।

विराट ने पहले दिन के अपने नाबाद 143 रन के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा। विदेशी धरती पर मोहम्मद अजहरुद्दीन की न्यूजीलैंड के खिलाफ 1990 में ऑकलैंड में 192 रन की पारी पुराना रिकॉर्ड था। लंच के बाद विराट को गैब्रियल ने बोल्ड कर दिया। भारत ने गुरुवार को चार विकेट पर 302 रन बनाए थे, जिसमें विराट ने 72वीं पारी में 12वां शतक पूरा कर विरेंदर सहवाग का 77 पारियों में इतने शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

एशिया के बाहर भारतीयों के शतक
क्रिकेटरपारीशतक
सचिन तेंदुलकर13518
सुनील गावस्कर8115
राहुल द्रविड़ 124 14
वीवीएस लक्ष्मण 108 08
विराट कोहली 40 08

भारतीय कप्तानों का सर्वोच्च स्कोर
कप्तान स्कोरटीम वर्ष
एमएस धौनी 224 ऑस्ट्रेलिया 2013
सचिन तेंदुलकर 217 न्यूजीलैंड 1999
सुनील गावस्कर 205 वेस्टइंडीज 1978
एमएके पटौदी 203 नाबादइंग्लैंड1964
विराट कोहली 200 वेस्टइंडीज 2016

ये भी पढ़ें

image