विराट ने पहले दिन के अपने नाबाद 143 रन के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा। विदेशी धरती पर मोहम्मद अजहरुद्दीन की न्यूजीलैंड के खिलाफ 1990 में ऑकलैंड में 192 रन की पारी पुराना रिकॉर्ड था। लंच के बाद विराट को गैब्रियल ने बोल्ड कर दिया। भारत ने गुरुवार को चार विकेट पर 302 रन बनाए थे, जिसमें विराट ने 72वीं पारी में 12वां शतक पूरा कर विरेंदर सहवाग का 77 पारियों में इतने शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।