6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

21 थाना प्रभारियों और 85 प्रधान आरक्षकों के बदले गए थाने …

पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

less than 1 minute read
Google source verification
21 police station in-charge and 85 head constables were replaced

Police stations instead of policemen to strengthen law and order

राजनांदगांव. प्रशासनिक व्यवस्था के तहत एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के थाना प्रभारियों व अन्य स्टाफ का तबादला किया गया है। पुलिस महकमे में इतना बड़ा फेरबदल पहली बार हुआ है। अधिकांश तौर पर थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी बदली जाती है, लेकिन इस बार लगभग 85 प्रधान आरक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है। वहीं 21 थाना प्रभारियों को भी एक जगह से दूसरे थानों में पदस्थानांतरित किया गया है। इसमें रिनीक्षक व उप निरीक्षक शामिल है। कोरोना काल में थोक के भाव में हुए तबादले को कई प्रकार के कारणों से जोडकऱ देखा जा रहा है। इस आदेश का पालन तत्काल प्रभाव से करने निर्देशित किया गया है।

थाना प्रभारियों का इस प्रकार हुआ है तबादला

सोमनी में पदस्थ प्रशिक्षु उपुअधी रूचि वर्मा को बसंतपुर भेजा गया है। वहीं निरीक्षक सतरुमा तारम को अजाक/ कंट्रोल रूम को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह को गैंदाटोला से मोहला, निरीक्षक निलेश पांडेय को मोहला से छुरिया, कांशी प्रसाद मरकाम को छुरिया से डोंगरगांव, निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर को लालबाग से अंबागढ़ चौकी, निरीक्षक शिवेंद्र कुमार राजपूत को डोंगरगांव से सोमनी, निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर को अंबागढ़ चौकी से खडग़ांव, निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र को साल्हेवारा से गैंदाटोला, निरीक्षक लोमेश सोनवानी को खैरागढ़ से साल्हेवारा, निरीक्षक शिव प्रसाद चंद्रा को गंडई से बकरकट्टा, निरीक्षक सुषमा को सोमनी से गंडई, निरीक्षक नासिर बाठी को चिल्हाटी से खैरागढ़, निरीक्षक केशरी चंद साहू को राजनांदगांव से औंधी, निरीक्षक शिवराम कुंजाम राजनांदगांव से अजाक, उप निरीक्षक दिनेश यादव को डीआरजी राजनांदगांव से चिल्हाटी, उप निरीक्षक शशांक पौरानिक को राजनांदगांव से मदनवाड़ा, उपनिरीक्षक रितेश मिश्रा को खडग़ांव से मोहारा चौकी, उप निरीक्षक भोला सिंह राजपूत को चिल्हाटी से मोहगांव, उप निरीक्षक प्रमोद रूसिया को गंडई से चिल्हाटी, उपरीक्षक कमलेश बंजारे को मानपुर से गंडई भेजा गया है।