24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ हादसे में दूल्हे समेत 3 की मौत, दुल्हन सहित 4 जने घायल

कुछ घंटों पहले जहां शादी का माहौल था...ढोल-नगाड़ों की आवाजें और सजे-धजे लोग थे और दूसरी तरफ नई-नवेली दुल्हन के स्वागत की तैयारियां, लेकिन किसे पता था कि उल्लास व खुशियों के माहौल को मौत का साया निगल जाएगा।

2 min read
Google source verification

कुछ घंटों पहले जहां शादी का माहौल था...ढोल-नगाड़ों की आवाजें और सजे-धजे लोग थे और दूसरी तरफ नई-नवेली दुल्हन के स्वागत की तैयारियां, लेकिन किसे पता था कि उल्लास व खुशियों के माहौल को मौत का साया निगल जाएगा। मंगलवार देर रात जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव के पास हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे ने कई परिवारों की खुशियां एक साथ उजाड़ दी। इस हादसे में दूल्हे, उसकी बहन और 9 माह के मासूम की जान चली गई। वहीं, दुल्हन सहित चार लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर भेजा गया है। सभी लोग पोकरण में शादी के बाद लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

इस हादसे में लीलाराम ओड (45) जो कुछ घंटे पहले ही अपनी दुल्हन बसंती का हाथ थामकर जीवन की नई शुरुआत कर रहा था, अब इस दुनिया में नहीं है। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद कार में सवार होकर परिवार के साथ लौटते समय अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को इतनी भीषण टक्कर मारी कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। कार की हालत देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता था। गाड़ी में पीछे बैठी लीलाराम की बहन मूली देवी (35) और उसके पास ही खेल रहा 9 माह का हितेश भी इस टक्कर की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुल्हन बसंती (40), जो कुछ ही घंटे पहले ससुराल की चौखट पार कर आने वाली थी, अब अस्पताल के बिस्तर पर है। हादसे में अशोक, उसकी पत्नी हेमलता और पुखराज भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर पहुंचे सदर थाना पुलिसकर्मियों ने शवों को मोर्चरी पहुंचाया और हादसे के कारणों की जांच शुरू की। टक्कर मारने वाला वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार घायलों का जोधपुर में उपचार जारी है। वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवारजनों को सौंप दिए। इससे पहले जवाहिर चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर ओड समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। सबके चेहरे गमगीन थे। सदर थाना पुलिस की ओर से एक्सीडेंट करने वाले वाहन और चालक का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।