
मसाज सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, 10 युवतियों के साथ 8 युवक पकड़ाए
इंदौर. मध्यप्रदेश में मसाज सेंटर के नाम पर देह व्यापार का कारोबार करते हुए पुलिस ने देशी-विदेशी युवतियों के साथ कई लड़कों को पकड़ा है। इस सेक्स रैकेट में कई हाईप्रोफाइल युवक युवतियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक स्पा सेंटर पर छापेमार कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच और महिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें करीब १० युवतियों के साथ ८ लड़कों को धर दबोचा है। इनमें कई विदेशी युवतियां भी शामिल है।
शगुन आर्केड में चल रहा था सेक्स रैकेट
विजय नगर इंदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले शगुन आर्केड में फैमिली सैलून स्पा स्कीन क्लीनिक के नाम से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, यहां अनैतिक रूप से देह व्यापार चल रहा था, जिस पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने करीब १० युवतियों सहित ८ युवकों को गिरफ्तार किया है।
पहले भी यहीं पकड़ाया था रैकेट
पुलिस ने इसी स्पा सेंटर से पहले भी सेक्स रैकेट पकड़ा था, कुछ माह पूर्व यहीं से कुछ युवक युवतियों को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की गई थी, इसके बाद उम्मीद थी कि अब ऐसा नहीं होगा, लेकिन गुरुवार रात को जब दबिश दी गई तो यहां पर १० युवतियों के साथ करीब ८ लड़के गिरफ्तार हुए हैं, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक युवतियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
कार्रवाई होते ही मचा हड़कंप
जैसे ही इस स्पा सेंटर पर कार्रवाई हुई, जानकारी मिलने पर आसपास व शहर के अन्य स्पा और मसाज सेंटर पर लोग अलर्ट हो गए। तुरंत उन सेंटरों पर शटर डलते नजर आने लगे, इससे साफ पता चल रहा है कि स्पा और मसाज सेंटर के नाम पर देह व्यापार चलता है।
Published on:
07 Jan 2022 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
